Bihar Pension Yojna: बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों के लिए योनाओं की बहार कर दी है. समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए सरकार कदम उठा रही है. इसी कड़ी में जरूरतमंद वर्गों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पेंशन और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिससे करोड़ों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: सरना धर्म कोड, OBC आरक्षण, पेसा कानून:कांग्रेस का जंतर-मंतर पर केंद्र के खिलाफ हल्ला
1 करोड़ 11 लाख लाभार्थियों को पेंशन ट्रांसफर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी 11 जुलाई 2025 को अहम कदम उठाते हुए 1 करोड़ 11 लाख से अधिक बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं के खातों में 1227.27 करोड़ रुपये की पेंशन राशि DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए ट्रांसफर कर दिया है. गौरतलब है कि उन्होंने 21 जून को पेंशन राशि में बढ़ोतरी की घोषणा की थी, जिसके तहत अब सभी पात्र लाभार्थियों को हर महीने 400 रुपये की बजाय 1100 रुपये पेंशन मिलेगी.
पेंशन के साथ अब मुफ्त इलाज की सुविधा
नीतीश सरकार ने पेंशन योजना को और अधिक सशक्त बनाते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा को भी इसमें जोड़ा है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधा दी जाए. इसके लिए लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 'आयुष्मान कार्ड' भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे वे निजी और सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकें.
बता दें कि पेंशन में बढ़ोतरी और स्वास्थ्य सेवा का विस्तार से बिहार के लाखों जरूरतमंद नागरिकों को आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी राहत मिलेगी. जिससे लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा. वहीं नीतीश कुमार की ये घोषणाएं चुनावी समय में एक बड़ा राजनीतिक संदेश भी देती हैं. हालांकि, जो भी वो नीतीश सरकार के इन फैसलों से जनहित को प्राथमिकता दी गई है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!