trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02822377
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Cabinet Meeting: कलाकारों की बल्ले बल्ले, अब हर महीने 3,000 रुपये पेंशन पाएंगे, 24 प्रस्तावों को मंजूरी

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को पटना में कैबिनेट की अहम बैठक हुई, इस बैठक में कुल 24 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. पूरी खबर पढ़ जानें डिटेल.

Advertisement
नीतीश कैबिनेट की बैठक
नीतीश कैबिनेट की बैठक
Shubham Raj|Updated: Jul 01, 2025, 01:25 PM IST
Share

Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को पटना में कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. इस बार कैबिनेट की बैठक में कलाकारों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. अब सरकार ने फैसला लिया है कि वरिष्ठ कलाकारों को 3,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दिया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री गुरु शिष्य परंपरा योजना को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. सरकार ने इसके लिए इस वित्तीय वर्ष में एक करोड़ 11 लाख 60 हजार रुपये मंजूर किए हैं.

यह भी पढ़ें: चुनावी साल में बड़ा सियासी संदेश, जेडीयू कार्यालय में पीएम मोदी की एंट्री

कैबिनेट बैठक में मिट्टी की जांच प्रयोगशाला की स्थापना के लिए इस वित्तीय वर्ष में 30 करोड़ 49 लाख 37 हजार 227 रुपये स्वीकृत किए गए. इसके अलावा पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों को इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से अनुदान देने को मंजूरी मिली है. 

साथ ही, बिहार में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बिल्डिंग बॉयलॉज में छूट दी गई है. नॉन पॉल्यूशन वाले उद्योगों के लिए अधिकतम एफएआर डेढ़ से बढ़ाकर 2.0 किया गया है. बैठक में कुछ और भी अहम फैसले लिए गए हैं, जिनमें युवाओं को कौशल विकास और बेहतर रोजगार के साथ करियर संवर्धन के लिए मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना का ऐलान किया गया है.

कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत पात्र प्रत्याशियों को 4 से 6 हजार रुपये इंटर्नशिप के लिए मिलेंगे. इस वित्तीय साल में 5,000 तो अगले 5 वर्षों के लिए एक लाख युवाओं को इस योजना के दायरे में लाया जाएगा. 

सरकार ने सीतामढ़ी में पुनौराधाम मंदिर के विकास के लिए 882 करोड़ 87 लाख रुपये मंजूर किए हैं. इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल रमाकांत प्रसाद को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}