trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02780216
Home >>Bihar-jharkhand politics

आज से बिहार में पदयात्रा निकालेगी आम आदमी पार्टी, क्या अरविंद केजरीवाल होंगे शामिल?

Bihar News: आम आदमी पार्टी की तरफ से बिहार में केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा निकाली जाएगी. इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Advertisement
बिहार में पदयात्रा निकालेगी आम आदमी पार्टी (File Photo)
बिहार में पदयात्रा निकालेगी आम आदमी पार्टी (File Photo)
Shailendra |Updated: May 31, 2025, 06:39 AM IST
Share

Aam Aadmi Party Padayatra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी कसरत शुरू हो चुकी है. सियासी पहलवान अपना दांव चलना शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में अब अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) भी उतर चुकी है. आप ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए पार्टी पूरी तैयारी कर रही है.

आम आदमी पार्टी बिहार में पदयात्रा करने जा रही है. आप की 31 मई से 3 जून तक राज्य में पदयात्रा निकाली जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार, यह पदयात्रा सात चरणों में होगी. आप के पदयात्रा के ऐलान के बाद अब सियासी हलकों में इस बात की चर्चा होने लगी है कि क्या अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे? इसकी अटकलें काफी जोरों पर है.

वहीं, किशनगंज में 2 जून को कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी चौक स्थित आम आदमी पार्टी (AAP) के जिला कार्यालय से केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा निकलेगी. यह यात्रा मस्तान चौक होते हुए किशनगंज तक जाएगी. केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव समेत कार्यकर्ता शामिल होंगे. आम आदमी पार्टी ने इस पदयात्रा को केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा का नाम दिया है.

यह भी पढ़ें:17 मई को शादी हुई, 25 मई को दुल्हन प्रेमी संग फरार, पति के पैरों तले खिसकी जमीन

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय जनता पार्टी ने आप की 10 सालों की सत्ता से बाहर किया और चुनाव जीतकर सरकार बनाई. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह अपनी विधानसभा सीट भी हार गए थे. अब केजरीवाल पूर्व सीएम हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें:Muzaffarpur News: महिला के घर में था युवक, मार दी गई 3 गोली, मौत

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}