trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02366400
Home >>Bihar-jharkhand politics

Lok Sabha Election Result 2024: ADR ने किया गड़बड़ी का दावा- बिहार-झारखंड की इतनी सीटों पर डाले गए और गिने गए मतों में भारी अंतर

Lok Sabha Election Result 2024: एडीआर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चुनाव आयोग ने काउंटिंग के आखिरी डेटा को अब तक जारी नहीं किया है.

Advertisement
लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव 2024
K Raj Mishra|Updated: Aug 04, 2024, 10:10 AM IST
Share

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आए तकरीबन 2 महीने का समय बीत चुका है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं और राहुल गांधी ने नेता-प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाली है. इस इस आम चुनाव के रिजल्ट को लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने बड़ा दावा किया है. एडीआर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में 538 सीटों में पड़े कुल वोटों और गिने गए वोटों की संख्या में काफी अंतर है. एडीआर के संस्थापक प्रो. जगदीप छोकर ने सोमवार को प्रेस क्लब में रिपोर्ट जारी करते हुए दावा किया कि 362 सीटों पर डाले गए कुल मतों से 5 लाख 54 हजार 598 वोट कम गिने गए हैं.

बिहार-झारखंड की बात करें तो यहां भी वोटों में हेराफेरी होने का दावा किया गया है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 19 सीटों पर कम वोट गए हैं, जबकि 21 सीटों पर ज्यादा वोट गिने गए हैं. रिपोर्ट के हिसाब से 19 सीटों पर 9,924 वोट कम गिने गए हैं. वहीं 21 सीटों पर 5,015 ज्यादा मत गिने गए हैं. इस तरह से कुल 18,273 वोटों में हेरफेर होने का दावा किया गया है. इसी तरह से झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर 26,342 कम वोट गिने गए हैं. जबकि 2 सीटों पर 393 ज्यादा मत काउंट किए गए हैं. यहां 26,735 वोटों के हेराफेरी की बात कही गई है. 

ये भी पढ़ें- अखिलेश के लिए पनौती साबित हुई थी लखनऊ मेट्रो, नीतीश को पटना मेट्रो से बड़ी आशा

एडीआर का कहना है कि आयोग अब तक डाले गए वोट और गिने हुए वोट में अंतर पर जवाब देने में असमर्थ है. मत प्रतिशत में वृद्धि कैसे हुई है. इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. बता दें कि चुनाव आयोग ने 7 जून को लोकसभा चुनाव 2024 में कुल वोटिंग का आंकड़ा जारी किया था. इस बार कुल मिलाकर 65.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यह 2019 चुनाव के मुकाबले 1.61 प्रतिशत कम है.

Read More
{}{}