Akhtarul Iman: वक्फ संशोधन कानून को लेकर अलग-अलग स्थानों पर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. किशनगंज जिले में आगामी 20 अप्रैल को बड़े पैमाने पर वक्फ संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में बीते 14 अप्रैल को जिले के बहादुरगंज प्रखंड में विभिन्न राजनीतिक और धार्मिक संगठनों के संयुक्त बैनर तले जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम को AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देते हुए कहा कि 'पीएम मोदी मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं.' उन्होंने कहा जब मुस्लिम युवा मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करते हैं, तो उन्हें आतंकवादी कहकर जेल भेज दिया जाता है. उन्होंने बाबरी मस्जिद, गोधरा कांड और बिलकिस बानो केस का उल्लेख करते हुए बीजेपी पर मुस्लिम विरोधी राजनीति करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: विजय कुमार सिन्हा का तेजस्वी पर तंज, कहा- 2025 में माय-बाप समीकरण नहीं आएगा काम
पीएम मोदी के खिलाफ अख्तरुल ईमान के इसी भड़काऊ बयानबाजी के खिलाफ अब सियासी घमासान तेज हो गया है. इसपर बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि अख्तरुल ईमान के ऊपर देशद्रोह का मामला बनता है. भाजपा नेता ने प्रशासन से ईमान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अख्तरुल ईमान को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. भारत में रहने वाले लोगों को भारतीय राष्ट्रवादी बनकर रहना पड़ेगा. जिसको भारत पसंद नहीं है. जो भारत में रहकर भारत को तोड़ने, टुकड़े-टुकड़े का काम करना चाहते हैं. वह पाकिस्तान चले जाएं. यहां ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है.
ये भी पढ़ें: मजदूर की पीट-पीटकर हत्या,आक्रोशित लोगों ने सिपाही के साथ की धक्का-मुक्की,किया हंगामा
पटेल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल में देश को उन्नति के सर्वोच्च शिखर पर ले जाने का काम किया है. पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चलते हैं. उसके लिए निरंतर कार्यरत है. सभी वर्ग के लिए मोदी सरकार काम करती है. उन्होंने कहा वक्फ विधेयक से मुसलमानों के बड़े तबके को लाभ होगा. यह कानून वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग पर रोक लगाएगा. वहीं, वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करने वालों पर उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलेगा. कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!