trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02821266
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Politics: 'BJP को रोकना है तो साथ लो, वरना...', महागठबंधन को ओवैसी की दो टूक

Bihar Politics: असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर इंडिया ब्लॉक की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. विधानसभा चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 

Advertisement
महागठबंधन को ओवैसी की दो टूक
महागठबंधन को ओवैसी की दो टूक
Shubham Raj|Updated: Jun 30, 2025, 01:48 PM IST
Share

Bihar Politics: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर इंडिया ब्लॉक की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. इससे पहले उनकी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने भी इंडिया ब्लॉक में शामिल होने की इच्छा जताई थी. ब असदुद्दीन ओवैसी 'ऑपरेशन सिन्दूर' को लेकर दुनिया भर में भारत के पक्ष में जनमत बनाने को लेकर भेजे गए प्रतिनिधिमंडल में गए थे. अब महाराष्ट्र के परभणी से असदु्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर इंडिया ब्लॉक के साथ आने की इच्छा जताई है. इसके साथ ही ओवैसी ने यह भी कहा है कि बीजेपी को रोकना है तो साथ लो वरना ये हाथ तुम्हारे गिरेबान से खेलेंगे. 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने तो चुनाव को काफी सीरियसली ले लिया है, नीतीश सेना को सावधान हो जाना चाहिए

AIMIM प्रमुख ओवैसी ने बताया कि हमारी तरह इंडिया ब्लॉक भी नहीं चाहता कि बिहार की सत्ता फिर से एनडीए के हाथों में जाए. हमारे प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने महागठबंधन के कुछ नेताओं से बात की है और उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हम नहीं चाहते कि बिहार में बीजेपी या एनडीए की वापसी हो. उन्होंने कहा कि अब ये उन राजनीतिक दलों पर निर्भर करता है जो एनडीए को बिहार की कदम रखने से रोकना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि हम इंडिया ब्लॉक के साथ बिहार में चुनाव लड़ने को तैयार बैठे हैं. अगर बिहार में फिर से एनडीए सरकार आने से रोकना है तो तो हम सभी को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरना चाहिए. ताज्जुब की बात यह है कि यह तीसरी बार है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की ओर से इंडिया ब्लॉक की ओर दोस्ती का पैगान भेजा गया है, लेकिन दूसरी से इस बारे में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

इनपुट- हरीश देशमुख

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}