trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02672123
Home >>Bihar-jharkhand politics

'औरंगजेब महान शासक', ओवैसी की पार्टी के विधायक भी विवाद में कूदे, बिहार में आ गया सियासी बंवडर

Bihar News: एआईएमआईएम बिहार अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने औरंगजेब का बचाव किया और महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आज़मी के निलंबन के संबंध में बीजेपी की कार्रवाई की आलोचना की. ईमान ने कहा कि औरंगजेब ने अंग्रेजों की तरह लूटपाट करके नहीं छोड़ा, बल्कि इस देश की सेवा की. उसने भारत को एकीकृत किया

Advertisement
AIMIM के विधायक अख्तरुल ईमान (File Photo)
AIMIM के विधायक अख्तरुल ईमान (File Photo)
Shailendra |Updated: Mar 07, 2025, 10:12 AM IST
Share

Patna News: ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बिहार के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान भी औरंगजेब विवाद में कूद गए. ईमान ने बीजेपी पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के पास घृणा की राजनीति के जरिए राजनीतिक लाभ उठाने के अलावा कोई और काम नहीं है. अख्तरुल ईमान ने औरंगजेब का बचाव करते हुए उसे महान सम्राट कहा. उन्होंने कहा कि औरंगजेब एक महान सम्राट था. उसने टोपियां सिलकर आजीविका अर्जित की. उसने करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल खुद पर नहीं किया. उसे यहीं दफनाया गया था. 

विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि औरंगजेब ने अंग्रेजों की तरह लूटपाट करके नहीं छोड़ा, बल्कि इस देश की सेवा की. उसने भारत को एकीकृत किया, इसे अफ़गानिस्तान से बर्मा (म्यांमार) तक फैलाया और इसे 'अखंड भारत' बनाया. औरंगजेब ने मंदिरों और मस्जिदों दोनों को समान माना.

एआईएमआईएम विधायक ने औरंगजेब पर टिप्पणी को लेकर उठे विवाद की भी आलोचना की और सवाल किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की बहस क्यों छेड़ी जा रही है. उन्होंने पूछा कि तो, इस तरह का विवाद क्यों भड़काया जा रहा है? उन्होंने अबू आज़मी के खिलाफ की गई कार्रवाई की निंदा की और इसे असंवैधानिक करार दिया. ईमान ने कहा कि अबू आज़मी के खिलाफ कार्रवाई असंवैधानिक है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें:'लोकतंत्र में...', तेजस्वी को शांभवी चौधरी का भयंकर जवाब

बता दें कि इससे पहले 5 मार्च, 2025 दिन बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी को मुगल बादशाह औरंगजेब पर उनकी टिप्पणी के लिए चल रहे बजट सत्र की पूरी अवधि के लिए निलंबित कर दिया था. आज़मी ने कहा था कि औरंगजेब एक क्रूर प्रशासक नहीं था और उसने कई मंदिर बनवाए थे. उन्होंने कहा कि मुगल बादशाह और छत्रपति संभाजी महाराज के बीच लड़ाई राज्य प्रशासन के लिए थी, न कि हिंदू और मुस्लिम के लिए.

यह भी पढ़ें:VIDEO 10 सेकंड का है, लेकिन आवास योजना में करप्शन की पूरी पोल खोल रहा!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}