trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02811554
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Chunav 2025: 'समय बताएगा...', बिहार के अगले CM पर अमित शाह के जवाब ने फिर नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ाई

Bihar Politics: बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? अमित शाह ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह समय बताएगा. शाह के इस जवाब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टेंशन में आ गए होंगे. वहीं इस पर सियासी पारा भी चढ़ गया है.

Advertisement
अमित शाह-नीतीश कुमार
अमित शाह-नीतीश कुमार
K Raj Mishra|Updated: Jun 22, 2025, 05:37 PM IST
Share

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी भले ही अभी तीन महीने से ज्यादा का समय बचा हुआ है, लेकिन सभी दल अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. विपक्षी गठबंधन यानी महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर रस्साकशी अब भी जारी है. वहीं एनडीए ने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनावी मैदान में जाने का ऐलान किया है, लेकिन पेंच यहां भी फंसा हुआ है.बीजेपी की ओर से बिहार में भी महाराष्ट्र वाला फॉर्मूला लागू करने के संकेत मिल रहे हैं. दरअसल, बीजेपी के चुनावी चाणक्य माने जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ा दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ताजा बयानों ने इस सस्पेंस को और गहरा कर दिया है कि आखिर मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा. शाह ने दो अलग-अलग इंटरव्यू में अलग-अलग बातें कही हैं, जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.

बिहार के सीएम फेस पर अमित शाह ने एक निजी अंग्रेजी चैनल को दिए इंटरव्यू ने कहा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, 'यह समय बताएगा.' शाह से जब पूछा कि क्या बिहार में जेडीयू में ये मेसेज नहीं जाएगा कि अभी तक तो हम मुख्यमंत्री हैं बाद में कोई और हो जाए? इस सवाल को टालने को अंदाज में अमित शाह ने कहा कि देखिए इस तरह का मंच पार्टी के डिसीजन लेने के लिए या बताने के लिए नहीं होता है. मैं पार्टी का डिसिप्लिन कार्यकर्ता हूं. पार्टी पार्टिलियामेंट्री बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी और फैसला लिया जाएगा. शाह के इस बयान को अब विपक्ष मुद्दा बना रहा है. शाह के इस बयान ने समर्थन और संदेह दोनों को जन्म दिया है. हालांकि, शाह ने साफ कहा कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी सिर्फ कहते रहे, CM नीतीश ने करके दिखा दिया, चुनाव से पहले का मास्टरस्ट्रोक!

शाह के इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. JDU ने साफ कर दिया कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे और इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा. जेडीयू MLC गुलाम गौस ने कहा कि ‘हमारी बिल्ली हमी से म्याऊं. बीजेपी को यह नहीं भूलना चाहिए कि केंद्र में उनकी सरकार हमारी पार्टी के समर्थन पर ही टिकी है. नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे, इस पर कोई समझौता नहीं होगा. वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ही NDA के चेहरा हैं और रहेंगे. बिहार की जनता ने उनके विकास कार्यों को देखा है. इसमें किसी को कोई शंका नहीं होनी चाहिए.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}