trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02677033
Home >>Bihar-jharkhand politics

Jay Shah Poster: क्या बिहार से चुनाव लड़ेंगे अमित शाह के बेटे जय शाह? पटना में लगे ये पोस्टर

Patna News: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने जय शाह के समर्थन में पोस्टर लगवाए हैं. इन पोस्टरों के जरिए जय शाह से राजनीति में आने की अपील की गई है.

Advertisement
जय शाह
जय शाह
K Raj Mishra|Updated: Mar 11, 2025, 12:41 PM IST
Share

Jay Shah Poster In Patna: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने जब से चैंपियन्स ट्रॉफी जीती है, तब से अमित शाह के बेटे जय शाह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, जय शाह इस वक्त आईसीसी के चेयरमैन हैं. उनकी लीडरशिप में ही चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन हुआ और उसमें भारत विजयी हुई. इससे पहले जय शाह बीसीसीआई के अध्यक्ष थे, तब भारत ने टी-20 विश्वकप जीता था. इसको लेकर सोशल मीडिया पर वह छाए हुए हैं. बिहार की राजधानी पटना में भी जय शाह के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में लिखा है कि देश की जनता करें पुकार, जय शाह जी राजनीति को करें स्वीकार. इन पोस्टरों से सियासी पारा चढ़ गया है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने जय शाह के समर्थन में पोस्टर लगवाए हैं. इन पोस्टरों में लिखा है कि तू कहीं भी जा, जय भी तू, शाह भी तू. आगे लिखा है कि ए शाह, बना दिया क्रिकेट को विश्व में शहंशाह, अब आ भी जा राजनीत में.... देश को इंतजार है तेरा विश्व गुरु बनाने की, तू आ भी जा....जय भी तू, शाह भी तू... अब इन पोस्टरों को देखकर लोग कह रहे हैं कि क्या जय शाह को बिहार से चुनाव लड़वाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बड़ा फैसला, तेज प्रताप समेत अन्य आरोपियों को मिली बेल

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}