Bihar News: मकर संक्रांति के अवसर पर जेडीयू सांसद लवली आनंद और राजद के बागी विधायक चेतन आनंद के सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दही चूड़ा भोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. पूर्व सांसद आनंद मोहन का बड़ा बयान कहा कि सीएम नीतीश कुमार पिछले 20 साल से केंद्र से लेकर बिहार की राजनीति को नचा रहे हैं और अभी भी नचा रहे हैं और आगे भी नचायेंगे.
नीतीश कुमार ही सत्ता में रहेंगे-पूर्व सांसद
उनसे पूछा गया क्या बिहार में परिवर्तन होगा? पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि कुछ नहीं नीतीश कुमार बिहार से लेकर केंद्र की राजनीति को नचा रहे हैं, 20 साल से आगे भी नचायेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही सत्ता में रहेंगे. आगे विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में रहेंगे.
पशुपति पारस की लालू यादव से मुलाकात पर बोले आनंद मोहन
पशुपति पारस की लालू यादव से मुलाकात पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि जिन्होंने मुलाकात किया उनसे पूछिए, जिनसे से मुलाकात हुई है उनसे पूछिए.
यह भी पढ़ें:'लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं...', मंत्री संतोष कुमार को मिली धमकी, मांगे 30 लाख रुपए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चेतन आनंद आवास पर पहुंचे
राजद के बागी विधायक चेतन आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से उनके आवास पर मकर संक्रांति के भोज में शामिल होने पर खुशी जाहिर किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहुंचे थे, हमें आशीर्वाद दिया. हमें बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का भोज है निश्चित और उसमें मुख्यमंत्री का आना बहुत बड़ी बात है.
रिपोर्ट: शिवम
यह भी पढ़ें:2017 में रवि किशन और अंजना सिंह ने पार कर दी थी सारी हदें! देखिए तस्वीरें
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!