Asaduddin Owaisi Bihar Chunav 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई है. वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है. इसे देखते हुए सभी सियासी दल भी अपनी कमर कस चुके हैं. हैदराबाद के सांसद और AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी भी पूरी ताकत के साथ बिहार चुनाव में जुट गए हैं. इसी क्रम में ओवैसी ने अब महागठबंधन को बिहार चुनाव जीतने का फॉर्मूला दिया है. ओवैसी ने NDA को रोकने के लिए महागठबंधन को मिलकर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन बिहार में NDA को फिर से सत्ता में आने से रोकना चाहता है, तो हम साथ चलने को तैयार हैं.
AIMIM सुप्रीमो ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने महागठबंधन के कुछ नेताओं से बात की है और उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हम नहीं चाहते कि बीजेपी या एनडीए बिहार की सत्ता में वापस आए. ओवैसी ने आगे कहा कि अब यह फैसला महागठबंधन के दलों और नेताओं को लेना है. ओवैसी ने आगे कहा कि अगर वे (महागठबंधन) तैयार नहीं हैं, तो मैं हर जगह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. आने वाले समय का इंतजार करें.
ये भी पढ़ें- सियासत का सुपर संडे, आज चिराग-कुशवाहा दिखाएंगे ताकत, तेजस्वी का भी बड़ा प्लान
ओवैसी ने अपने आगे की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि अगर वो (महागठबंधन के नेता) तैयार नहीं होते हैं, तो हमारी पार्टी सीमांचल के बाहर भी चुनाव लड़ेगी. हैदराबाद के सांसद ने कहा कि मैं हर जगह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. आनेवाले समय का इंतजार करें. सीटों की सटीक संख्या की घोषणा करना अभी जल्दबाजी होगी. हालांकि बहादुरगंज और ढाका की सीट के प्रत्याशियों का एलान कर चुका हूं. बता दें कि पिछले चुनाव में सीमांचल इलाके में ओवैसी की पार्टी ने महागठबंधन को तगड़ा डेंट लगाया था और AIMIM के 5 विधायक जीते थे. हालांकि, बाद में 4 विधायक राजद के साथ चले गए थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!