trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02786523
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Chunav 2025: ओवैसी ने पलट दिया बिहार का गेम? महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी AIMIM! सियासी पारा चढ़ा

Bihar Politics: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM अबकी बार महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है. अगर ऐसा होता है तो तेजस्वी यादव को काफी फायदा हो सकता है. पिछले चुनाव में AIMIM की वजह से सीमांचल में राजद को काफी नुकसान उठाना पड़ा था.

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी-तेजस्वी यादव
असदुद्दीन ओवैसी-तेजस्वी यादव
K Raj Mishra|Updated: Jun 04, 2025, 02:46 PM IST
Share

AIMIM Will Join Be Mahagathbandhan: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हर रोज नए समीकरण बन रहे और बिगड़ रहे. इसमे अब हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तड़का लगा दिया है. दरअसल, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने बिहार में महागठबंधन का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है. जानकारी के मुताबिक, ओवैसी ने इसके लिए इजाजत भी दे दी है. हालांकि, यह गठबंधन ओवैसी की शर्तों पर होगा. AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और अमौर से विधायक अख्तरुल इमान ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद बिहार को मजबूत बनाना है और मैं यह चाहता हूं कि सेकुलर वोटों को बंटने से रोका जाए. 

अख्तरुल इमान ने कहा कि हम अपनी तरफ से मैसेज देना चाहते हैं, ताकि कल यह लोग यह ना कहें कि AIMIM वोटों को बिखरा रही है. AIMIM प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के बहुत सारे मुस्लिम और नॉन मुस्लिम धार्मिक संगठनों के लोग चुनाव के समय काफी चिंतित रहते हैं. वो चाहते हैं कि अच्छी सरकार बने. उनको भी हमने कहा है कि यह वक्त है कि आने वाले दिनों में बिहार का और नुकसान नहीं हो. बिहार में जो सांप्रदायिक सरकार है उसको रोका जाए. AIMIM के इस प्रस्ताव पर राजद ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. राजद प्रवक्ता ऐजाज अहमद ने कहा कि हमारा संकल्प है कि सभी दल मिलकर बिहार और बिहार के बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. बिहार में नफरत की राजनीति को समाप्त करने के लिए और हर स्थिति में बेहतर सरकार देने का जो तेजस्वी यादव का संकल्प है, इंडिया महागठबंधन के माध्यम से हम बेहतर सरकार देने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- 11 जून को लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप कर सकते हैं बड़ा फैसला, जानिए क्या?

उन्होंने कहा कि कोई भी प्रस्ताव अगर कोई देता है तो उसमें सभी गठबंधन के जो शीर्ष नेता हैं, वह कोऑर्डिनेशन कमेटी में सभी बातों पर चर्चा करेंगे और शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा. इस मामले में कांग्रेस ने आरजेडी से अलग बात कही है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि गठबंधन का शीर्ष नेतृत्व यह तय करेंगे कि कौन सा दल रहेगा और कौन सा नहीं. लेकिन एक बात बिल्कुल स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन में आरएसएस और बीजेपी की कोई भी A टीम-B टीम नहीं होगी. इशारों ही इशारों में कांग्रेस ने ओवैसी की पार्टी को बीजेपी की B-टीम बता दिया.

वहीं इस मामले में जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक जाने कहा कि ओवैसी की पार्टी AIMIM की कोई विचारधारा नहीं है. वे सिर्फ एक वर्ग की बात करते हैं. संविधान भी इसकी इजाजत नहीं देता है. राजनीति में सभी वर्ग की बात होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब यह लोग अब महागठबंधन के साथ हाथ मिलाने वाले हैं, यह और भी ज्यादा खतरनाक बात है. जहर पूरी तरह से घुल-मिल जाएगा. निश्चित रूप से आने वाले विधानसभा के चुनाव में इन लोगों को इसका भरपूर खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}