वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्षी दलों में जबरदस्त नाराजगी देखी जा रही है. संसद में इस विधेयक को एक बार फिर से लाने की तैयारी के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने कहा कि यह विधेयक मुसलमानों पर सीधा हमला है और इसके जरिए उनकी संपत्तियों को छीना जाएगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि यह संविधान विरोधी कदम है और इसका व्यापक असर मुस्लिम समाज की धार्मिक संपत्तियों पर पड़ेगा.
ओवैसी ने दावा किया कि इस विधेयक से वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर मुसलमानों का दावा खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित संशोधन में जिलाधिकारी को यह अधिकार दिया गया है कि वह किसी भी संपत्ति को वक्फ संपत्ति मानने से इनकार कर सकेगा. ऐसे में मस्जिदों, दरगाहों और अन्य धार्मिक स्थलों की जमीनें भी खतरे में पड़ जाएंगी. ओवैसी ने कहा कि यह मुसलमानों की आस्था और अधिकारों पर हमला है.
ओवैसी ने केंद्र सरकार के सहयोगी दलों को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास अपने दम पर लोकसभा में बहुमत नहीं है, वह नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, जयंत चौधरी और चिराग पासवान जैसे नेताओं की बैसाखी पर टिकी हुई है. ओवैसी ने चेतावनी दी कि अगर ये दल इस विधेयक का समर्थन करते हैं तो मुसलमान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि यह उनके राजनीतिक भविष्य के लिए भी घातक होगा.
ओवैसी के अलावा कई इस्लामिक संगठनों और विपक्षी दलों ने भी इस विधेयक का विरोध किया है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार इस विधेयक के जरिए मुस्लिम समाज को निशाना बना रही है और धार्मिक स्थलों पर कब्जे की तैयारी कर रही है. दूसरी ओर, बीजेपी का कहना है कि विपक्ष इस मुद्दे पर भ्रामक प्रचार कर रहा है और विधेयक में किसी भी समुदाय के खिलाफ कोई प्रावधान नहीं है.
ये भी पढ़ें- 'मुसलमान BJP के डर से नहीं, सोच-समझकर करें वोट': Prashant Kishor
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!