trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02687615
Home >>Bihar-jharkhand politics

राबड़ी देवी से बहस के बाद अशोक चौधरी का पलटवार, बोले - अच्छे संस्कार अच्छे संगत से आते हैं

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच सदन में तीखी बहस हुई, जिसके बाद चौधरी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अच्छे संस्कार अच्छे संगत से आते हैं.

Advertisement
अशोक चौधरी फाइल फोटो
अशोक चौधरी फाइल फोटो
Saurabh Jha|Updated: Mar 20, 2025, 04:43 PM IST
Share

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ हुई तीखी बहस के बाद बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों की संगत से अच्छे संस्कार मिलते हैं, जबकि गलत संगत से संस्कार खराब होते हैं. उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस को लेकर कहा कि जब वे कांग्रेस में थे, तब उन्होंने नेतृत्व से आग्रह किया था कि राजद से दूरी बनाए रखी जाए, ताकि पार्टी मजबूत हो सके. लेकिन कांग्रेस ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ चुना. अशोक चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव भी उन्हें अपनी पार्टी में लाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन्होंने जदयू को ही अपना राजनीतिक मंच बनाया.

मंत्री अशोक चौधरी ने राजद शासनकाल को लेकर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उस दौर में बिहार में अपराध अपने चरम पर था और फिरौती व अपहरण का एक उद्योग खड़ा हो गया था. इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने मंत्री संतोष सिंह के बेटे के अपहरण का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि राजद के एक बड़े नेता ने फिरौती की मांग की थी, जिसका रिकॉर्ड सरकार के पास भी मौजूद है. अशोक चौधरी ने कहा कि उद्योगपतियों और डॉक्टरों का बिहार से पलायन भी इसी वजह से हुआ.

अशोक चौधरी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार बनी, तब बिहार में माहौल बदला और कुछ उद्योगपति वापस बिहार लौटने लगे. उन्होंने दावा किया कि नीतीश सरकार अपराध मुक्त बिहार बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में सत्ता संरक्षित अपराध होता था, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण किशनगंज के तस्लीमुद्दीन का गृह मंत्री बनना और फिर इस्तीफा देना था.

अशोक चौधरी ने राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर उनके पास कोई भेद है, तो उसे सामने लाएं, उन्हें रोक कौन रहा है? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ईमानदारी से बिहार के विकास के लिए काम कर रही है, जबकि राजद शासनकाल में अपराध को बढ़ावा दिया गया था.

ये भी पढ़ें- कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने सरकार को घेरा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}