trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02868192
Home >>Bihar-jharkhand politics

गुरुजी का जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति, विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो हुए भावुक

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक और विधानसभा स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने बताया कि शिबू सोरेन को मंगलवार को पूरा झारखंड नम आंखों से विदाई देगा. किसी व्यक्ति का पूरा जीवन कैसा रहा, उसे लेकर लोग क्या सोचते हैं, लोगों के बीच उसकी छवि कैसी रही, यह उसकी जिंदगी की अंतिम यात्रा के दौरान साफ जाहिर हो जाता है.

Advertisement
रबींद्रनाथ महतो, विधानसभा स्पीकर
रबींद्रनाथ महतो, विधानसभा स्पीकर
Rupak Mishra|Updated: Aug 05, 2025, 01:02 PM IST
Share

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक और विधानसभा स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने बताया कि शिबू सोरेन को मंगलवार को पूरा झारखंड नम आंखों से विदाई देगा. किसी व्यक्ति का पूरा जीवन कैसा रहा, उसे लेकर लोग क्या सोचते हैं, लोगों के बीच उसकी छवि कैसी रही, यह उसकी जिंदगी की अंतिम यात्रा के दौरान साफ जाहिर हो जाता है. आज पूरा झारखंड इस बात को लेकर दुखी है कि गुरु जी हमारे बीच नहीं रहे. वउन्होंने कहा कि गुरु जी के नहीं रहने से न केवल झारखंड, बल्कि पूरे विश्व में गम का माहौल है. वे हमारे अभिभावक थे. उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ कमाया लेकिन आज उनके चाहने वाले गमजदा हैं. आज बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए आ रहे हैं. गुरु जी का व्यक्तित्व अतुलनीय था.
 
रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि गुरुजी जी को महामानव कहना ज्यादा उचित रहेगा. वे अपने जीवन काल में झारखंड के लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे.उनकी भूमिका को कभी भी कम करके नहीं आंका जा सकता है. वहीं, इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि जो कोई भी इस संसार में आया है, वह एक दिन हमें छोड़कर चला ही जाता है, और यह हमारे लिए दुख की बात है कि आज गुरुजी जी हमारे बीच नहीं रहे. उनका हमारे बीच नहीं रहना एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है.

ये भी पढ़ें: नेमरा गांव में होगा शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार; खड़गे, राहुल गांधी होंगे शामिल

उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए झारखंड के लोगों के लिए कई ऐसे फैसले लिए जो आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने हमारे बीच एक ऐसा आदर्श छोड़ा है जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है.

भाजपा नेता लोबिन हेम्ब्रोम ने शिबू सोरेन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज मैंने अपनी जिंदगी में अगर राजनीति में यह मुकाम हासिल किया है, तो उसकी मूल वजह गुरूजी हैं. उन्होंने ही हमें राजनीति का ककहरा सिखाया है. हम उनके साथ कई तरह के आंदोलन में शामिल रहे. वे हमारे मार्गदर्शक रहे. उन्होंने आदिवासियों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में कई काम किए. उन्होंने जल, जीवन और जंगल को बचाने के लिए कई उल्लेखनीय कदम उठाए. झारखंड की जनता उन्हें कभी नहीं भूल सकती है. वे मेरे राजनीतिक गुरू रहे.
इनपुट: आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}