trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02672317
Home >>Bihar-jharkhand politics

सीएम की भाभी पर जानलेवा अटैक, सीता सोरेन का पूर्व PA गिरफ्तार

Sita Soren News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सुप्रीमो की बहू सीता सोरेन पर धनबाद में हमले की कोशिश की गई. सीता सोरेन यहां कतरास में शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थीं.

Advertisement
पूर्व विधायक सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश
पूर्व विधायक सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश
Shailendra |Updated: Mar 07, 2025, 01:56 PM IST
Share

Sita Soren: धनबाद जिले के कतरास में एक शादी समारोह में शामिल होने आईं बीजेपी नेत्री सह पूर्व विधायक सीता सोरेन पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई. यह घटना तब हुई जब वे सरायढेला स्थित सोनेटेल होटल में ठहरी हुई थीं. जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक के पूर्व पीए देवाशीष घोष ने पिस्टल से हमला करने की कोशिश की. हालांकि, सीता सोरेन की सुरक्षा में तैनात गार्डों ने तत्परता दिखाते हुए देवाशीष घोष को मौके पर ही पिस्टल के साथ दबोच लिया.

घटना की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पिस्टल को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें:'एक IAS अधिकारी की पत्नी के साथ 2 साल तक रेप होता रहा', बीजेपी विधायक का दावा

बता दें कि सीता सोरेन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की भाभी हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बहू हैं. साथ ही बीजेपी की नेता भी सीता सोरेन हैं.

यह भी पढ़ें:'मैं पवन सिंह का प्रचार करूंगी', पावर स्टार के सपोर्ट में फिर आईं पत्नी ज्योति सिंह

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}