trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02704645
Home >>Bihar-jharkhand politics

Waqf Bill पर मचे संग्राम के बीच 'करण-अर्जुन' को क्यों ले आए BJP सांसद? अजीम प्रेमजी का भी जिक्र

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पर घमासान चल रहा है. सत्तारूढ़ दल जहां इसे ऐतिहासिक बता रहा है, वहीं विपक्ष इसे अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला करार दे रहा है. अब सोनिया गांधी ने बिल के पास होने वाले दिन को काला दिन कह दिया है तो जाहिर है कि रिएक्शन तो आएंगे ही.

Advertisement
Waqf Bill पर मचे संग्राम के बीच 'करण-अर्जुन' को क्यों ले आए BJP सांसद? अजीम प्रेमजी का भी जिक्र (File Photo)
Waqf Bill पर मचे संग्राम के बीच 'करण-अर्जुन' को क्यों ले आए BJP सांसद? अजीम प्रेमजी का भी जिक्र (File Photo)
Sunil MIshra|Updated: Apr 03, 2025, 06:50 PM IST
Share

Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर मचे तूफान के बीच अब पॉलिटिक्स में 'करण-अर्जुन' की एंट्री हो गई है. वहीं 'करण-अर्जुन', जो आज भी बॉलीवुड की आन, बान और शान हैं. इन दोनों ने मिलकर फिल्म में ठाकुर की लंका लगाई थी और आज एक भाजपा सांसद ने 'करण-अर्जुन' का जिक्र कर राजनीति में तड़का लगाने का काम किया है. दरअसल, लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पास हो गया है और गुरुवार को राज्यसभा में इस पर बहस चल रही है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने वक्फ बिल को असंवैधानिक बताया है. सोनिया गांधी के इस बयान पर अब पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने पलटवार किया है. इस दौरान डॉ. संजय जायसवाल ने विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख और सलमान खान का भी जिक्र किया.

READ ALSO: BJP से पहले से थी दूरी, अब सहयोगी दलों के दायरे से भी बाहर हो जाएंगे मुसलमान!

डॉ. संजय जायसवाल ने कहा, '1913 से 2013 तक 100 साल में वक्फ की जमीन 17 लाख एकड़ थी, लेकिन 2013 से 2024 के 11 साल में यह बढ़कर 37.5 लाख एकड़ हो गई. यह जमीन कहां से आई, क्योंकि बड़े मुस्लिम धनाढ्यों जैसे अजीम प्रेमजी, शाहरुख खान या सलमान खान ने अपनी जमीन वक्फ को नहीं दी.'

संजय जायसवाल ने यह भी कहा कि सोनिया गांधी को वक्फ विधेयक को असंवैधानिक कहने से पहले अपने परिवार से सवाल पूछने चाहिए थे. देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने 1954 में यह कानून क्यों बनाया? राजीव गांधी ने इसमें संशोधन क्यों किया? और नरसिम्हा राव तथा मनमोहन सिंह जैसे नेताओं ने इसे क्यों बदला?

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पांच बार वक्फ कानून में बदलाव कर चुकी है, लेकिन भाजपा एक बार करने जा रही है तो इस पर हायतौबा मचा रही है. उन्होंने वक्फ संपत्ति में बढ़ोतरी पर भी सवाल उठाए. 

READ ALSO: वक्फ बोर्ड बिल पर JDU में दो फाड़, पार्टी के ज्यादातर मुस्लिम नेता हुए बागी!

भाजपा सांसद ने कहा, सरकार ने धैर्य से काम लिया और भविष्य को ध्यान में रखकर यह विधेयक लाई, वरना कोई यह भी कह सकता है कि पूरा देश वक्फ की संपत्ति है.

-आईएएनएस

Read More
{}{}