trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02667921
Home >>Bihar-jharkhand politics

बिहार में बाबा बागेश्वर के आगमन पर सियासी घमासान, आरजेडी और बीजेपी आमने-सामने

बिहार में बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर राजनीति गर्मा गई है. राजद विधायक प्रेम शंकर ने उन्हें 'उन्माद फैलाने' वाला बताया, जबकि कांग्रेस ने उन्हें बीजेपी का एजेंट कहा. बीजेपी और जेडीयू नेताओं ने उनके आगमन का स्वागत किया और कहा कि यह सनातन धर्म का प्रचार है. बाबा बागेश्वर 6 से 10 मार्च तक गोपालगंज में कथा करेंगे.

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Saurabh Jha|Updated: Mar 03, 2025, 05:32 PM IST
Share

Bihar Politics: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले धार्मिक और राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री 6 मार्च से 10 मार्च तक लालू यादव के गृह जिले गोपालगंज में कथा करने आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. राजद, कांग्रेस, भाजपा और जदयू के नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिससे सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.  

आरजेडी विधायक ने साधा निशाना
राजद विधायक प्रेम शंकर ने बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे "उन्माद फैलाने के लिए आ रहे हैं." उनके इस बयान के बाद विवाद और बढ़ गया, जब विधायक ने दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है, न कि धार्मिक उन्माद.

कांग्रेस ने बताया बीजेपी का एजेंट
कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने बाबा बागेश्वर पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका आगमन किसी बदलाव का संकेत नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा बीजेपी के एजेंट हैं और जहां चुनाव होते हैं, वहां उन्हें बुलाया जाता है. उन्होंने कहा कि लालू यादव एक जमीनी नेता हैं और उनकी लोकप्रियता को किसी बाहरी तत्व से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

बीजेपी ने किया स्वागत
भाजपा विधायक लखेन्द्र पासवान ने कहा कि बाबा बागेश्वर के आगमन से विपक्षी पार्टियां घबरा रही हैं. उन्होंने कहा कि बाबा सनातन धर्म के प्रचार के लिए आ रहे हैं और बिहार की जनता उन्हें सुनने के लिए उत्सुक है. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि बाबा केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रवचन देते हैं, इसलिए उनका बिहार आना कोई असामान्य बात नहीं है.

जेडीयू ने किया तंज
जेडीयू एमएलसी भीष्म साहनी ने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम के प्रचार के लिए आ रहे हैं, लेकिन आरजेडी इससे डर रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में विकास कार्य किए हैं और जनता का विश्वास एनडीए में है. बाबा के आगमन से आरजेडी की घबराहट साफ नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार में 7 नए एयरपोर्ट बनने की घोषणा, पूर्णिया एयरपोर्ट तीन महीने में होगा शुरू

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}