trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02548251
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Politics: 2025 के चुनाव से पहले संजीव मिश्रा ने थामा VIP का दामन, मुकेश सहनी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

Bihar Politics: 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले समाजसेवी और व्यवसायी संजीव मिश्रा ने शनिवार 7 दिसंबर को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) का दामन थाम लिया है.   

Advertisement
2025 के चुनाव से पहले संजीव मिश्रा ने थामा VIP का दामन
2025 के चुनाव से पहले संजीव मिश्रा ने थामा VIP का दामन
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 07, 2024, 04:36 PM IST
Share

पटनाः Sanjiv Mishra Joined Mukesh Sahani Party VIP: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच समाजसेवी और व्यवसायी संजीव मिश्रा शनिवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो गए. पटना में आयोजित समारोह में वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया. 

पनोरमा ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष संजीव मिश्रा का पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. सबसे अच्छी बात है कि इस पार्टी की लोकप्रियता सभी समाज और जातियों तक बढ़ी है, यही कारण है कि सभी समाज के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि संजीव मिश्रा और उनके समर्थकों के पार्टी में आने से पार्टी और मजबूत होगी. 

यह भी पढ़ें- BPSC Exam Date: इंतजार खत्म, आ गई मैट्रिक और इंटर परीक्षा की डेट, जानें कब से होंगे एग्जाम

संजीव मिश्रा 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में छातापुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें जीत नहीं मिली थी. अब वह महागठबंधन में शामिल होने के लिए मुकेश सहनी के साथ जुड़े हैं. बताया जा रहा है कि महागठबंधन के टिकट पर वह 2025 में छातापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. पार्टी का दामन थामने के बाद संजीव मिश्रा ने कहा कि मुकेश सहनी से उनका संबंध काफी पुराना है. ये जीरो से हीरो किस तरह बने हैं, वह मुझे बहुत प्रभावित करता है. सभी लोगों को इनसे कुछ सीखने की जरूरत है. 

उन्होंने सहनी की तारीफ करते हुए कहा कि मुकेश सहनी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. उनकी सबसे बड़ी ताकत, संघर्ष करने की क्षमता है और इसी का मैं कायल हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी दायित्व देगी उसका वे पूरी मेहनत से निर्वहन करेंगे. वीआईपी अक्सर निषादों के विकास की बात करती है ऐसे में ब्राह्मण जाति से आने वाले संजीव मिश्रा को वीआईपी की सदस्यता ग्रहण करना बड़ी बात मानी जा रही है. 
इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}