trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02831096
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bhagalpur News: मतदाता सत्यापन में कई शिक्षकों पर गिरी गाज! नगर निगम के 11 कर्मचारियों को मिला शोकॉज, जानें कारण

Bhagalpur News: मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कार्रवाई की है. इस काम में लगे कई शिक्षकों पर गाज गिरी है. नगर निगम के भी 11 कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस मिला है.

Advertisement
मतदाता सत्यापन कार्य में तेजी आई
मतदाता सत्यापन कार्य में तेजी आई
K Raj Mishra|Updated: Jul 08, 2025, 02:12 PM IST
Share

Bhagalpur News: भागलपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी खुद मैदान में उतर चुके हैं. वे लगातार जगह-जगह जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और क्षेत्र में बीएलओ को लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं. इसी कड़ी में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने आज यानी मंगलवार (08 जुलाई) को समीक्षा भवन से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसका उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता जागरूक हों और समय पर अपने प्रपत्र भरकर सब्मिट करें. वहीं मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई हुई है. जिलाधिकारी के आदेश पर शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा तीन आंगनबाड़ी सेविकाओं के वेतन रोक दिया गया है. 

इसके साथ ही नगर निगम के 11 कर्मियों को शोकॉज नोटिस भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, सुल्तानगंज की आंगनबाड़ी सेविका रेणु कुमारी को चयन मुक्त कर दिया गया है. इसके साथ ही सुल्तानगंज की दो अन्य सेविका रेनू देवी और प्रियंका कुमारी का मानदेय तत्काल प्रभाव से रोका गया है. रंगरा चौक के मध्य विद्यालय सिमरिया के शिक्षक मणिकांत दास, नाथनगर के मध्य विद्यालय खुर्द कजरेली के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार रजक, और सन्हौला के मध्य विद्यालय के शिक्षक जुल्फिकार हैदर को निलंबित करकते विभागीय जांच के दायरे में लाया गया है. इन पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य में उदासीनता बरतने, बाधा पहुंचाने और निर्देश की अवहेलना जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. 

ये भी पढ़ें- मतदाता सत्यापन में सामने आई बड़ी लापरवाही, 27 BLO पर गिरी गाज, जानें पूरा मामला

वहीं नगर निगम के 11 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 7 जुलाई को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में 4 कर्मी अनुपस्थित रहे, जबकि 7 कर्मी समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे. सभी से 24 घंटे में जवाब मांगा गया है. जवाब मिलने तक 1 दिन का वेतन और पारिश्रमिक रोकने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि अब तक जिले में 2 लाख से ज्यादा गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है, जबकि आज से कल तक तकरीबन 4 लाख अपलोडिंग का लक्ष्य रखा है. डीएम ने उपविकास आयुक्त को बीएलओ के काम की प्रति घंटे मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा है.

रिपोर्ट- अश्वनी कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}