trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02837755
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Free Electricity: बिहार में नहीं मिलेगी 100 यूनिट फ्री बिजली, सरकार ने किया खंडन, बताई पूरी सच्चाई

Bihar Free Electricity: बिहार सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इन खबरों को गलत, भ्रामक और तथ्यहीन बताया है. वित्त विभाग ने साफ कहा है कि ऐसा कोई निर्णय फिलहाल नहीं लिया गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
K Raj Mishra|Updated: Jul 13, 2025, 06:35 AM IST
Share

Bihar Government On 100 Units Free Electricity: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावी साल में शनिवार (12 जुलाई) को एक खबर ने सियासी गलियारों में सनसनी मचा दी. यह खबर थी- बिहार में मुफ्त बिजली. शनिवार को खबर वायरल हुई कि बिहार सरकार जल्द ही 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने जा रही है. इन खबरों पर अब नीतीश सरकार ने स्पष्टीकरण जारी कर दिया है. सरकार ने साफ कहा है कि ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है. सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इन खबरों को गलत, भ्रामक और तथ्यहीन बताया है. बता दें कि एक अखबार ने आज ही ये खबर छापी थी कि राज्य सरकार लोगो को मुफ्त में 100 यूनिट बिजली देने जा रही है, लेकिन बिहार सरकार ने इसका खंडन करते हुए इसे झूठी खबर करार दिया है. 

बिहार के वित्त विभाग ने साफ कहा है कि ऐसा कोई निर्णय फिलहाल नहीं लिया गया है और न ही ऐसी किसी योजना को स्वीकृति दी गई है. शनिवार देर शाम को वित्त विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि कतिपय संचार माध्यमों में इस प्रकार की सूचना प्रसारित हो रही है कि वित्त विभाग द्वारा प्रत्येक माह 100 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान किये जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गयी है. इस संबंध में सूचित करना है कि ऐसी कोई सहमति वित्त विभाग द्वारा नहीं दी गई है और इस संबंध में कोई भी निर्णय वित्त विभाग द्वारा नहीं लिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Bullet Train: पटना से दिल्ली 4 घंटे में, कोलकाता 2 घंटे में! सर्वे पूरा

बता दें कि एक नामी अखबार ने खबर छापी थी कि राज्य के ऊर्जा विभाग ने सभी को हर महीने 100 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना तैयार की है. वित्त विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है. कैबिनेट बैठक में भी इसको स्वीकृति मिल सकती है. सरकार के इस फैसले से बिहार के शहरी क्षेत्र के लोगों को हर महीने 750 रुपये की बचत होने वाली थी. प्रदेश में अभी शहरी इलाकों में पहले 50 यूनिट के लिए उपभोक्ताओं को 7.57 रुपये प्रति यूनिट्स चार्ज लगता है. इसके बाद 7.96 रुपये का शुल्क लगाया जाता है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}