trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02378332
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Bridge Collapse: अब तेजस्वी की विधानसभा क्षेत्र में बह गया पुल, राबड़ी देवी के राज में बना था ब्रिज

Bihar Bridge Collapse: पुल गिरने को लेकर विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाता रहा है, लेकिन इस बार जो पुल गिरा है वह राबड़ी देवी के कार्यकाल में बना था.

Advertisement
बिहार में एक और पुल ढहा
बिहार में एक और पुल ढहा
K Raj Mishra|Updated: Aug 11, 2024, 10:29 AM IST
Share

Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुलों का गिरना अभी तक जारी है. अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की विधानसभा राघोपुर में एक पुल भरभराकर जमींदोज हो गया. यह पुल राबड़ी देवी के कार्यकाल में बनाया गया था. पुल टूटने से इलाके की करीब 20 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. बताया जा रहा है कि पश्चिमी पंचायत कंबल सिंह-संभल सिंह प्लस टू विद्यालय के निकट करीब 20 साल पहले ईट का दिवार से बना पुल गिर गया. इस पुल के ध्वस्त हो जाने की वजह से राघोपुर प्रखंड मुख्यालय से राघोपुर पूर्वी एवं राघोपुर पश्चिमी पंचायत के करीब 12 वार्डों का संपर्क टूट गया है.

ग्रामीणों के अनुसार, करीब 20 साल पहले विधायक मदद की राशि से इस पुल का निर्माण कराया गया गया था. रखरखाव के अभाव में यह पुल दो दशक में ही जर्जर हो गया था. पुल की जर्जर स्थिति की वजह से करीब एक महीने पहले ग्रामीण कार्य विभाग ने इस पुल से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी. हालांकि, पुल को गिरने से नहीं बचाया जा सका. उन्होंने बताया कि जर्जर पुल पानी का तेज बहाव बर्दाश्त नहीं कर सका और शुक्रवार की रात ध्वस्त हो गया.

ये भी पढ़ें- लालू-मुलायम और अखिलेश की तरह BJP के यादव नेता क्यों नहीं छाप छोड़ पाते?

बता दें बीते एक महीने में राज्य में 20 से ज्यादा छोटे- बड़े पुल ढह गए हैं. जिसको लेकर सियासत भी खूब हो रही है. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर आक्रामक हैं, लेकिन अब उनकी ही विधानसभा क्षेत्र में छोटा पुल ढह गया है. इस पुल का निर्माण तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी के कार्यकाल में किया गया था. अब इस पुल के टूटने पर भी सियासत देखने को मिल सकती है.

Read More
{}{}