पटना: बिहार सरकार ने 2025-26 के बजट में प्रदेश में 7 नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है. डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि भागलपुर, सहरसा, मुंगेर, बीरपुर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, मधुबनी, सुल्तानगंज और रक्सौल में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. इनमें से सुल्तानगंज और रक्सौल में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए बिहार सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से यह एयरपोर्ट तैयार कर रही है.
पूर्णिया एयरपोर्ट तीन महीने में होगा शुरू
वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पूर्णिया में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अगले तीन महीने में यहां से उड़ानें शुरू हो जाएंगी. यह एयरपोर्ट उत्तर बिहार के लोगों को हवाई यातायात की सुविधाएं प्रदान करेगा, जिससे व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
क्या होता है ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट?
ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट ऐसे हवाई अड्डे होते हैं जिन्हें नई जगहों पर विकसित किया जाता है, जहां पहले कोई एयरपोर्ट मौजूद नहीं होता. इन एयरपोर्टों के निर्माण में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पूरी योजना बनाई जाती है. यह एयरपोर्ट भविष्य में विस्तार योग्य होते हैं और आधुनिक सुविधाओं से लैस किए जाते हैं.
बिहार का अब तक का सबसे बड़ा बजट
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि 2025-26 का बजट अब तक का सबसे बड़ा बजट है, जिसकी कुल राशि 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये है. यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में 38 हजार करोड़ रुपये अधिक है. सरकार इस बजट से राज्य में आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है, जिसमें नए एयरपोर्ट का निर्माण प्रमुख योजनाओं में शामिल है.
ये भी पढ़ें- राबड़ी देवी की सरकार से महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की मांग
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!