Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी कोटे के मंत्रियों के पास जो अतिरिक्त विभाग थे, उन्हें ही नए मंत्रियों में बांटा गया है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. सूत्रों के मुताबिक, ज़ी न्यूज़ जिस फॉर्मूले की बात कह रहा था, बीजेपी ने उसी हिसाब से विभाग बांटे हैं. बता दें कि कई मंत्रियों के पास दो-दो विभागों की जिम्मेदारी है. उनसे एक विभाग की जिम्मेदारी लेकर नये सदस्यों को दी गई है. ज़ी न्यूज़ ने अपने दूसरे फॉर्मूले में इसी तरह की बात कही थी.
बता दें कि बिहार सरकार में अभी कई मंत्रियों के पास दो या उससे अधिक विभाग हैं. इनमें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हैं. वर्तमान समय में उनके पास तीन विभाग हैं, जिसमें पथ निर्माण, खनन और कला-संस्कृति विभाग शामिल है. इसी तरह से मंत्री मंगल पांडेय दो अहम विभागों के मंत्री हैं. वे स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ कृषि विभाग का भी काम देख रहे हैं. मंत्री प्रेम कुमार के पास सहाकिरता के साथ साथ वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग है. इसी तरह मंत्री नीतीश मिश्रा के पास उद्योग के साथ साथ पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें- BJP के 21 मंत्रियों में M-Y को जगह नहीं, विधानसभा चुनाव से पहले वोटर्स को बड़ा संदेश
बीजेपी कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी विधायक बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों से आते हैं. ऐसे में उन क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व के तौर अगर किसी को मंत्री बनने का मौका मिलता है तो निश्चित तौर पर इसका असर बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है. वहीं कैबिनेट विस्तार से पहले बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत के तहत दिलीप जायसवाल ने बिहार सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!