trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02662902
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Cabinet Expansion: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने दुरुस्त किए सारे समीकरण, नए मंत्रिमंडल से साधे इतने लक्ष्य

Bihar Politics: इस कैबिनेट विस्तार से नीतीश कुमार को फायदा होगा या नहीं, यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन रानीतिक एक्सपर्ट इसे 2025 चुनाव का मास्टरस्ट्रोक बता रहे हैं.

Advertisement
बिहार कैबिनेट विस्तार
बिहार कैबिनेट विस्तार
K Raj Mishra|Updated: Feb 27, 2025, 12:15 PM IST
Share

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार (26 फरवरी) को कैबिनेट विस्तार किया. इसमें बीजेपी के 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में सुनील कुमार, जीवेश मिश्रा, राजू कुमार सिंह, संजय सरावगी, मोतीलाल प्रसाद, विजय मंडल और कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं. इसी के साथ बीजेपी कोटे से मंत्रियों की संख्या 21 हो गई. चुनावी साल में इस मंत्रिमंडल विस्तार को अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने सारे समीकरणों को दुरुस्त करने का काम किया है. जिन 7 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है, उनमें 3 पिछडी जाति, 2 अति पिछडी और 2 सवर्ण हैं.

जातीय समीकरण के हिसाब से बात करें तो एक राजपूत, एक भूमिहार, एक केवट, एक कुर्मी, एक कुशवाह, एक तेली और एक मारवाड़ी समाज से हैं. कृष्ण कुमार कुर्मी जाति से आते हैं. इसी तरह केवट जाति से विजय मंडल, राजपूत से राजू सिंह, जीवेश मिश्रा भूमिहार हैं. इसी तरह से कुशवाहा जाति से सुनील कुमार, तेली जाति से मोतीलाल प्रसाद और संजय सारावगी मारवाड़ी समाज से आते हैं. अगर क्षेत्रीय समीकरण पर नजर डालें तो विजय कुमार मंडल (अररिया जिला), जीवेश मिश्रा (दरभंगा जिला) संजय सरावरी (दरभंगा), मोतीलाल प्रसाद (सीतामढ़ी), राजू कुमार सिंह (मुजफ्फरपुर), सुनील कुमार (नालंदा) और कृष्ण कुमार मंटू सारण जिले से आते हैं. इस तरह देखें तो दरभंगा जिले से दो मंत्री, तिरहुत प्रमंडल से दो मंत्री, पूर्णिया, पटना और सारण प्रमंडल से एक-एक मंत्री को कैबिनेट में जगह मिली है.

ये भी पढ़ें- BJP के 21 मंत्रियों में M-Y को जगह नहीं, विधानसभा चुनाव से पहले वोटर्स को बड़ा संदेश

इस कैबिनेट विस्तार के बाद मिथिलांचल से 12 विधायक मंत्री बन गए हैं, इस क्षेत्र में विधानसभी की 50 सीटें आती हैं. इसी तरह से उत्तर बिहार में विधानसभी की 73 सीटें आती हैं, इस क्षेत्र से अब 9 मंत्री हो गए हैं. मगध-भोजपुर रीजन में विधानसभा की 69 सीटें हैं, इस क्षेत्र से 8 मंत्री हैं. पूर्वी बिहार में 27 सीटें हैं, अब यहां 5 मंत्री हैं. इसी तरह से सीमांचल से 2 मंत्री हो गए हैं और इस क्षेत्र में विधानसभा की 24 सीटें आती हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}