Chirag Paswan Latest News: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सियासी माहौल गरमाया हुआ है. एनडीए और महागठबंधन दोनों एक-दूसरे पर जोरदार हमले कर रहे हैं, लेकिन एनडीए के भीतर भी एक तरह का अप्रत्यक्ष संग्राम छिड़ा हुआ है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. चिराग के जीजा और जमुई से सांसद अरुण भारती ने संकेत दिए हैं कि चिराग पासवान शाहाबाद से चुनाव लड़ सकते हैं. अरुण भारती ने यह भी बताया कि 8 जून को शाहाबाद में चिराग पासवान की नव संकल्प महासभा होगी. इस महासभा के जरिए शाहाबाद में लोगों का समर्थन जुटाने की कोशिश की जाएगी. वहीं चिराग के विधानसभा चुनाव लड़ने की बात से एनडीए में खलबली मची हुई है. उनके इस फैसले से एक बार फिर से 2020 जैसे ही समीकरण बनते दिख रहे हैं.
चिराग को नीतीश कुमार के लिए चुनौती माना जा रहा है. पिछले चुनाव में उन्होंने नीतीश कुमार का विरोध करते हुए जेडीयू के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारे थे. इस चलते उन्हें एनडीए से बाहर भी कर दिया गया था. सियासी जानकारों का मानना है कि चिराग इस बार पिछली गलती नहीं करेंगे, मतलब वह एनडीए से बगावत करके चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं. एनडीए ने नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. खुद चिराग ने भी कई बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव की बात कही है.
ये भी पढ़ें- बिहार की इस सीट से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, बकायदा लगा दिए गए पोस्टर
सियासी जानकारों का कहना है कि चिराग की नजर इस बार डिप्टी सीएम की कुर्सी पर है. सियासी जानकारों के मुताबिक, तेजस्वी यादव की तरह ही डिप्टी सीएम बनकर चिराग खुद को बिहार की राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं. इसके अलावा लोजपा पार्टी को लगता है कि नीतीश कुमार की सेहत उन्हें पूरा कार्यकाल पूरा करने नहीं देगी. अगर NDA सत्ता में लौटती है तो चिराग को उपमुख्यमंत्री बनने का मौका मिल सकता है. चिराग अगर डिप्टी सीएम बन गए तो उनके लिए भविष्य के रास्ते खुल जाएंगे. वहीं बीजेपी अपने दो डिप्टी सीएम के पद छोड़ने से रही. इस कारण से भविष्य में एनडीए के भीतर जबरदस्त संघर्ष देखने को मिल सकता है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!