Nitish Kumar Birthday: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज यानी 1 मार्च, 2025 दिन शनिवार को जन्मदिन है. नीतीश कुमार आज पूरे 74 साल के हो गए. सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी ने जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं. उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए पथ पर अग्रसर हुआ है. ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करे.
मिली जानकारी के अनुसार, 28 फरवरी, 2025 दिन शुक्रवार को बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार को जन्मदिन की अग्रिम की बधाई दी गई. सूत्रों की मानें तो विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव इस दौरान कहा कि 1 मार्च को सदन की बैठक नहीं है. लिहाजा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज ही जन्मदिन की वह बधाई देते हैं.
विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव की तरफ से सीएम नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई देने के बाद पूरे सदन ने मेज थपथपा कर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी सीट से ही अभिवादन कर जन्मदिन की बधाई दी थी.
हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं. मगर, जदयू के कार्यकर्ता काफी जोश में रहते हैं. उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सीएम नीतीश के जन्मदिन पर हर साल केक काटकर जन्मदिन मानते हैं. पटना में जनता दल यूनाइटेड के दफ्तर के बाहर जन्मदिन के बधाई वाले खूब पोस्टर लगते हैं.
यह भी पढ़ें:दिखावे का विकास! अधिकारियों के आते ही गांव में आती बिजली, जाते ही गुल हो जाती बत्ती
बता दें कि नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को बख्तियारपुर में हुआ था. आज उन्होंने अपने जीवन के 74 साल पूरे कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के आने के बाद बदली गांव की सूरत, पार्क और ओपन जीम का बच्चे उठा रहे लाभ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!