Bihar Congress: कांग्रेस का पूरा फोकस बिहार विधानसभा चुनाव पर है. दिल्ली में 4 अप्रैल, 2025 दिन शुक्रवार को बिहार कांग्रेस के नव नियुक्त जिलाध्यक्षों की राहुल गांधी संग बैठक हो रही है. इस दौरान राहुल गांधी सभी कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को चुनावी टिप्स देंगे. इंदिरा भवन में बैठक होगी. संगठन को जिला स्तर पर मजबूत बनाने और चुनाव पर फोकस होगा. विधानसभा चुनाव से पहले ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में संगठन विस्तार, पार्टी की मजबूती और विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी. इस दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ सभी जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे.
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि लीडर कोई धर्म का नहीं होता है, यह कहिए कि जदयू के नेता इस्तीफा दे रहे हैं.... उनको अब एहसास होने लगा है कि हम लोगों को ठगा गया है और हमारी बात चल नहीं रही है. राजेश राम ने एक सवाल पूछा और कहा कि पूरे देश में एक छवि थी नीतीश कुमार की, वह छवि थी सेकुलर की. आज इनको स्पष्ट कर देना चाहिए कि वक्फ के नीतिगत फैसले में बीजेपी का साथ कैसे दे रहे हैं.
वहीं राजेश राम ने राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर के कहा कि सामाजिक न्याय कार्यक्रम में ओबीसी के जितने बिहार के लीडर हैं, NGO है, उनसे संवाद करेंगे और उनकी बातों को जानने का प्रयास करेंगे राहुल गांधी.
यह भी पढ़ें:बिहार में VIP सुरक्षा के लिए सरकार खरीदेगी 16 बुलेटप्रूफ कार, 1 कार की कीमत 1 करोड़!
दिल्ली में जिला अध्यक्षों की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि हम लोग जा रहे हैं कुछ नए जिला अध्यक्ष, कुछ पुराने जिला अध्यक्ष से राहुल गांधी से संवाद होगा, उनका क्या निर्देश उसके बाद आता है, कैसे संगठन को घर-घर पहुंचना है. हम लोग संदेश लेकर आएंगे और बिहार में पूरी ताकत से काम करेंगे.
यह भी पढ़ें:इधर वक्फ बिल पास, उधर बिहार में अलर्ट जारी, एक्शन मोड में IG,DIG से लेकर SSP और SP