trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02856543
Home >>Bihar-jharkhand politics

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई सीट बंटवारे की रणनीति, स्क्रीनिंग कमेटी को मिली अहम जिम्मेदारी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी तरह कमर कस ली है. पार्टी ने एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है, जिसकी जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता अजय माकन को दी गई है. इस कमेटी में कुल तीन सदस्य और सात पदेन सदस्य होंगे जो सीट चयन और उम्मीदवारों की समीक्षा में मदद करेंगे.

Advertisement
अजय माकन
अजय माकन
Saurabh Jha|Updated: Jul 26, 2025, 11:11 PM IST
Share

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. कांग्रेस पार्टी भी इस बार चुनाव में अपनी खोई जमीन वापस पाने की कोशिश में पूरी ताकत झोंक रही है. पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी सहित अन्य कई बड़े नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं ताकि संगठन को मजबूत किया जा सके और जनता से सीधा संवाद कायम किया जा सके.

कांग्रेस पार्टी ने बिहार चुनाव को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है. इस कमेटी का चेयरमैन वरिष्ठ नेता अजय माकन को बनाया गया है. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. तीन सदस्यीय इस कमेटी में परिणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी को शामिल किया गया है.

स्क्रीनिंग कमेटी के साथ-साथ सात पदेन सदस्यों की भी घोषणा की गई है. इनमें बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, राजेश कुमार, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, देवेंद्र यादव, शाहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी शामिल हैं. यह सभी नेता संगठन की मजबूती और टिकट वितरण प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएंगे.

कांग्रेस इस बार भी राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन का हिस्सा है और मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई जा रही है. गठबंधन के सभी घटक दलों के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए एक समन्वय समिति बनाई गई है, जिसके प्रमुख नेता तेजस्वी यादव हैं. इसी के तहत लगातार बैठकों का दौर जारी है, ताकि सीट बंटवारे और संयुक्त प्रचार की रूपरेखा तय हो सके.

कांग्रेस पार्टी इस बार बिहार में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है. इसके लिए पार्टी रणनीतिक रूप से मजबूत सीटों की पहचान कर रही है. सूत्रों के अनुसार, पार्टी उन सीटों पर जोर दे रही है जहां उसका प्रदर्शन पिछले चुनावों में अच्छा रहा है या जहां वह दूसरे स्थान पर रही थी.

सीटों के चयन को लेकर कांग्रेस ने वैज्ञानिक तरीका अपनाया है. पार्टी ने संभावित सीटों को तीन श्रेणियों में बांटा है. पहली श्रेणी में वे सीटें हैं जहां कांग्रेस ने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की थी. दूसरी श्रेणी में वे सीटें हैं जहां पार्टी उपविजेता रही थी. इस आधार पर पार्टी की तैयारियां तेज की जा रही हैं.

महागठबंधन में सीट बंटवारा कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है. पार्टी यह प्रयास कर रही है कि उसे गठबंधन में उचित भागीदारी मिले. इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी और पदेन सदस्य अपनी-अपनी रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को सौंपेंगे, ताकि अंतिम निर्णय मजबूत और संतुलित हो.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav का बड़ा ऐलान, महुआ से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, बनाई 'टीम तेज प्रताप'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}