trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02677552
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Congress: कन्हैया कुमार की यात्रा से बिहार कांग्रेस के नेता नाराज, नहीं ली गई उनसे राय

Bihar Congress: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार यात्रा पर निकलने वाले हैं. खबर आ रही है कि कन्हैया कुमार की एक यात्रा बिहार कांग्रेस के नेता नाखुश हैं.

Advertisement
कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार
Nishant Bharti|Updated: Mar 11, 2025, 06:35 PM IST
Share

पटना: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है. खबर आ रही है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर बिहार में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार रोजगार के मुद्दे पर एक पदयात्रा निकालने जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के युवा छात्र नेता कन्हैया कुमार 16 मार्च से 14 अप्रैल तक ‘बिहार में नौकरी दो’ यात्रा निकालेंगे. इन सबसे बीच अब खबरे सामने आ रही है कि कन्हैया कुमार की इस यात्रा से बिहार कांग्रेस नेतृत्व नाखुश है. प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से कन्हैया कुमार ने इस यात्रा को लेकर राय नहीं ली है.

सूत्रों की मानें तो कन्हैया कुमार की ये यात्रा बिहार के ऐतिहासिक पूर्वी चंपारण से शुरू होने वाली है. जो पटना तक चलेगी. 500 किलोमीटर तक चलने वाली ये यात्रा बिहार के 20 जिलो से होकर गुजरने वाली है. इस दौरान रोजगार, पेपरलीक और पलायन जैसे मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा. इस यात्रा के जरिए कन्हैया कुमार करीब 100 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने वाले हैं. वहीं अब खबर आ रही है कि कन्हैया कुमार ने इस यात्रा को लेकर प्रदेश के नेतृत्व से राय नहीं ली है, जिसके बाद कन्हैया कुमार की इस यात्रा से प्रदेश के नेता नाराज हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में कांग्रेस की खोई जमीन वापस दिलाएंगे कन्हैया कुमार! क्या लालू-तेजस्वी को भी संदेश देने की कोशिश?

खबर आ रही है कि दिल्ली में राहुल गांधी और खरगे के साथ 12 मार्च को बिहार कांग्रेस नेताओं की चुनावी तैयारियों और रणनीति के लिए होने वाली बैठक को भी टील दिया गया है. दरअसल तेजस्वी यादव बिहार में कन्हैया को सक्रिय नहीं देखना चाहते. यही वजह है कि दोनों युवा नेताओं में छत्तीस का आंकड़ा देखने को मिलता है. इसी कारण से कांग्रेस ने कन्हैया को अब तक बिहार से दूर रखा था. लेकिन, कन्हैया अब अपने राज्य में सक्रिय होना चाहते है. इसी को लेकर वो यात्रा पर निकलने वाले हैं.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}