बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की प्रक्रिया लगातार जारी है और इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने 40 संगठनात्मक जिलों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. मंगलवार देर रात पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी किया.
पटना टाउन, पटना ग्रामीण-1 और पटना ग्रामीण-2 में संगठनात्मक बदलाव किए गए हैं. पटना टाउन का अध्यक्ष शशि रंजन को बनाया गया है, जबकि कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रंजीत कुमार को दी गई है. पटना ग्रामीण-1 का अध्यक्ष सुमित कुमार सन्नी को बनाया गया है और उदय कुमार चंद्रवंशी को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसी तरह, पटना ग्रामीण-2 के अध्यक्ष पद पर गुरजीत सिंह को और कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नीतू निषाद को नियुक्त किया गया है.
मुजफ्फरपुर कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अरविंद मुकुल को दी गई है, जबकि भागलपुर में परवेज जमाल को अध्यक्ष बनाया गया है. गया में संतोष कुमार को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और दो कार्यकारी अध्यक्ष शहाबुद्दीन रहमानी व उदय मांझी बनाए गए हैं. इसके अलावा, नालंदा में नरेश अकेला और नवादा में सतीश कुमार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
अररिया में शाद अहमद, दरभंगा में दयानंद पासवान, पूर्वी चंपारण में इंजीनियर शशि भूषण राय, गोपालगंज में ओमप्रकाश गर्ग और कटिहार में सुनील यादव को कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही किशनगंज में इमाम अली को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है और शाहिबुल अख्तर को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
मधेपुरा में सूर्यनारायण राम, मधुबनी में सुबोध मंडल, पूर्णिया में विजेंद्र यादव, सहरसा में मुकेश झा और तारिणी ऋषि देव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. समस्तीपुर में अबू तमीम, सारण में बच्चन प्रसाद वीरू, शिवहर में नूरी बेगम और सीतामढ़ी में रकतु प्रसाद को कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
सिवान में सुशील कुमार यादव, सुपौल में सूर्यनारायण मेहता, वैशाली में महेश प्रसाद राय, पश्चिमी चंपारण में प्रमोद सिंह पटेल और औरंगाबाद में राकेश कुमार सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा, अरवल में धनंजय शर्मा, बांका में कंचन सिंह, बेगूसराय में अभय कुमार सजन, भोजपुर में अशोक राम और बक्सर में डॉ. मनोज कुमार पांडे को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जहानाबाद में इश्तियाक आजम, जमुई में अनिल कुमार सिंह, कैमूर में राधेश्याम कुशवाहा, खगड़िया में अविनाश कुमार, लखीसराय में अमरेश कुमार, मुंगेर में अशोक पासवान, रोहतास में अमरेंद्र पांडे और शेखपुरा में प्रभात कुमार चंद्रवंशी को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है.
बिहार कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है. नए अध्यक्षों की नियुक्ति से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी और आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सम्राट को हाथ लगा ऐसा हथियार, चित हो गई RJD, अमित शाह ने अपने भाषणों में किया जिक्र
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!