trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02708959
Home >>Bihar-jharkhand politics

राहुल गांधी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे, देखते रह गए अखिलेश सिंह

पटना स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब पार्टी के दो गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. सूत्रों के अनुसार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के एक समर्थक की कुछ अन्य कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी.

Advertisement
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे
Nishant Bharti|Updated: Apr 07, 2025, 04:29 PM IST
Share

पटना: पटना स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब पार्टी के दो गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. सूत्रों के अनुसार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के एक समर्थक की कुछ अन्य कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि यह हमला पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के समर्थकों ने किया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. यह घटना उस समय हुई जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना दौरे पर थे और सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की अहम बैठक ले रहे थे. बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तय करना था. बैठक के दौरान ही विवाद शुरू हो गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.

सूत्रों के अनुसार, अखिलेश प्रसाद सिंह के एक समर्थक द्वारा पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के साथ की गई कथित बदतमीजी के बाद यह झगड़ा शुरू हुआ. टुन्ना के समर्थक भड़क उठे और बात हाथापाई तक पहुंच गई. इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से वहां मौजूद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता हैरान रह गए. इस घटना से राहुल गांधी काफी नाराज हो गए और उन्होंने बैठक को बीच में ही छोड़ दिया. इसके तुरंत बाद वे पटना एयरपोर्ट रवाना हो गए और दिल्ली लौट गए. 

ये भी पढ़ें- 'सीधा बोलूं...गलत मत मानना', संविधान सुरक्षा सम्मेलन में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

राहुल गांधी का यह दौरा पहले बेगूसराय में कन्हैया कुमार की "पलायन रोको, नौकरी दो" यात्रा में शामिल होकर शुरू हुआ था. वहां से लौटकर उन्होंने पटना में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया, और इसके बाद प्रदेश कार्यालय में नेताओं के साथ बैठक की. इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर से बिहार कांग्रेस में गुटबाजी को उजागर कर दिया है, जिससे पार्टी की एकजुटता पर सवाल खड़े हो गए हैं.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}