Patna Poster War: बिहार की राजधानी पटना में विधानसभा चुनावों की हलचल तेज हो गई है और इसका साफ असर शहर की दीवारों पर नजर आने लगा है. सैकड़ों पोस्टर और वॉल पेंटिंग के जरिए सत्ता और विपक्ष के बीच जुबानी जंग अब रंगों और नारों में तब्दील हो गई है.
सत्ता पक्ष यानी एनडीए की तरफ से '25 से 30 फिर से नीतीश', 'महिलाओं की जय जयकार फिर से एनडीए सरकार', 'लग रहे उद्योग, मिल रहा रोजगार' जैसे चुनावी नारों के साथ दीवारें सजाई जा रही हैं. इन पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी तस्वीरें प्रमुखता से लगाई गई हैं.
वहीं, इन नारों का जवाब विपक्ष की ओर से भी तेजी से दिया जा रहा है. आरजेडी की अगुवाई में लगाए गए पोस्टरों में 'तेजस्वी क्रांति, तरक्की, खुशहाली, शांति', 'बिहार का पूरा हक, बिहार मांगे तेजस्वी सरकार', और 'सबका प्यारा, तेजस्वी हमारा' जैसे स्लोगन उभर कर सामने आ रहे हैं. तेजस्वी यादव के समर्थकों ने एनडीए के पोस्टरों के बगल में ही अपने पोस्टर और वॉल पेंटिंग्स लगाकर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है.
यह भी पढ़ें:'धक्के लगाकर नीचे उतारा, बैक साइड में चोट लगी', अपनी बेइज्जती पर बोले पप्पू यादव
एक तरफ नीतीश कुमार अपनी लंबे शासनकाल की उपलब्धियां गिनवा रहे हैं, तो वहीं तेजस्वी यादव बदलाव, युवाओं की उम्मीद और रोजगार के मुद्दों को लेकर मैदान में हैं. पटना की दीवारें इस समय पोस्टर वार का साक्षात मैदान बनी हुई हैं, और यह साफ है कि बिहार की जनता को लुभाने के लिए दोनों खेमे कोई कसर नहीं छोड़ रहे.
पटना से सनी कुमार की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:VIDEO: बीच सड़क पर लड़की छेड़ते नजर आए राजद कार्यकर्ता!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!