Bihar Congress: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री अशोक कुमार राम ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ज्वाइन कर ली है. जेडीयू ज्वाइन करने पर अशोक राम ने कांग्रेस पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मेरी आवश्यकता नहीं थी. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू और गांधी परिवार से मेरे काफी भी अच्छे रिश्ते थे. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी नेहरू और राजीव गांधी वाली अब कांग्रेस नहीं रही. अशोक राम ने कहा कि महागठबंधन के पास नीतीश कुमार के बराबर में कोई नेता नहीं हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को आगे बढ़ने में अभी काफी समय लगेगा.
अशोक राम ने राजद अध्यक्ष लालू यादव पर कांग्रेस को समाप्त करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लालू यादव कांग्रेस को खत्म करने के लिए सटे थे, जिसमें वह सफल हुए हैं. आज राजद के बैसाखी के सहारे कांग्रेस चल रही है. उन्होंने कहा कि 2025 में नीतीश कुमार की सरकार बनेगी. अशोक राम ने कांग्रेस छोड़ दिया है. वे कई वर्षों तक कांग्रेस में रहे और अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था जताते हुए जेडीयू में चले गए. अशोक राम ने कहा कि पिताजी भी कांग्रेस से दूर हुए थे और नीतीश कुमार के साथ ही गए थे. उन्होंने कहा कि जब समता पार्टी का गठन जो हुआ था तो इसी कमरे में बैठकर मेरे आवास पर हुआ था. पिताजी जब कांग्रेस छोड़कर गए थे तो मैं उन्हें फिर से कांग्रेस में लेकर आया था. उस वक्त मैं इन लोगों के साथ नहीं था. स्थिति आज जैसी बनी है. बिहार में नीतीश कुमार जी की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: लालू परिवार के खिलाफ 4 अगस्त को होगी अहम सुनवाई
अशोक राम ने कहा कि कांग्रेस एक तरफ से मुझे छोड़ चुकी है मेरा कोई औचित्य नहीं रह गया है. मुझे अलग थलग कर दिया गया है. जब तक आदमी रहता है, राजनीति में सक्रिय रहता है. नेहरू और गांधी परिवार के साथ मेरा काफी भावनात्मक संबंध है. मुझे बहुत सम्मान मिला और खास करके नेहरू परिवार गांधी परिवार से. अब नेहरू जी और राजीव गांधी की पार्टी कांग्रेस नहीं रही है. अब हम लोग जैसे लोगों की आवश्यकता नहीं है. पिछले लोकसभा चुनाव में मेरे जैसे व्यक्ति को दरकिनार किया गया और एक बार पूछा नहीं गया. टिकट ऐसे लोगों को दिया गया जो पार्टी का सदस्य भी नहीं था. मुझे अपमानित किया गया. मैंने उस समय कांग्रेस नहीं छोड़ा, लेकिन अब लगा कि अगले चुनाव में भी इसी तरह मेरे साथ होगा, तो मैंने कांग्रेस छोड़ना ही उचित समझा.
अशोक राम ने कांग्रेस पार्टी पर लोकसभा चुनाव में टिकट बेचने का आरोप लगाया. वहीं सीएम नीतीश कुमार के प्रति आस्था जताते हुए कहा कि बिहार का प्रबुद्ध नागरिक होगा, उसके अंदर होगा एक नेतृत्व के रूप में नीतीश कुमार के विचारधारा के साथ कुछ कांग्रेसी जरूर आएंगे और कांग्रेस छोड़ेंगे. प्रत्येक पार्टी दलित और पिछड़े को आगे रखकर चलती है दिखाई कितना पड़ता है. सब जानते हैं. कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दलित चेहरा है. कोई एक्सेप्ट करें ना करें, लेकिन यह लोग दलित चेहरा और यही स्थिति है कि लोगों में असंतोष है. उन्होंने कहा कि 2025 में नीतीश कुमार के सरकार बनेगी. नीतीश कुमार बिहार के लिए एक आवश्यकता हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के दावे पर विजय सिन्हा हमलावर, कहा- हार के डर से जनता में भ्रम फैला रहे
अशोक राम ने आगे कहा कि महागठबंधन नीतीश कुमार के विरोध में नेतृत्व देने में सफल नहीं हो रहा है. तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के बराबर में नहीं है. नेतृत्व के रूप में नीतीश कुमार एक राष्ट्रीय नेता के रूप में माने जाते हैं, जबकि तेजस्वी यादव युवा चेहरा हैं, लेकिन नीतीश कुमार के समान नहीं हैं. तेजस्वी यादव को आगे बढ़ने में समय लगेगा, बिहार में कांग्रेस को खत्म करने का सबसे बड़ा कारण लालू यादव है. वह सटे ही कांग्रेस को कमजोर करने के लिए थे और उसमें सफल हुए और कांग्रेस को खोखला कर दिया.
अशोक राम ने कहा कि कांग्रेस राजद के बैसाखी की के सहारे चल रही है. खुद को चुनाव लड़ने को लेकर अशोक राम ने कहा जिस दल में हम हैं, वह दल वाले डिसाइड करेंगे, क्या करना है. मेरी या मेरे बेटे को चुनाव लड़ना है, नहीं लड़ना है, यह दल तय करेगा. नीतीश कुमार जी से फिर मुलाकात होगी और मुलाकात होती रहती है. नीतीश कुमार जब हमें बुलाए तब मैं नहीं आया, लेकिन अब नीतीश कुमार के साथ में है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!