trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02393548
Home >>Bihar-jharkhand politics

Leshi Singh: नीतीश कुमार की मंत्री लेसी सिंह को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा, इन दो सांसद को भी मिली सिक्योरिटी

Leshi Singh: बिहार पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश सरकार की सुरक्षा समिति ने मंत्री लेसी सिंह जेड श्रेणी और सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर और नवादा से सांसद विवेक ठाकुर को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

Advertisement
Leshi Singh: नीतीश कुमार की मंत्री लेसी सिंह को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा, इन दो सांसद को भी मिली सिक्योरिटी
Leshi Singh: नीतीश कुमार की मंत्री लेसी सिंह को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा, इन दो सांसद को भी मिली सिक्योरिटी
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 21, 2024, 04:45 PM IST
Share

पटनाः Bihar Government Minister Leshi Singh: बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह (Leshi Singh) को सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्हें जेड श्रेणी (Z Category Security) की सुरक्षा दी गई है. यह फैसला बिहार सरकार की सुरक्षा समिति समन्वय की बैठक में लिया गया है. मंत्री लेसी सिंह के साथ-साथ सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) और नवादा से सांसद विवेक ठाकुर (Nawada MP Vivek Thakur) की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. उन्हें वाई श्रेणी (Y Category Security) की सुरक्षा दी गई है. 

यह भी पढ़ें- Gaya News: 12 महीने के बच्चे ने सांप को चबा डाला, उसके बाद जो हुआ भरोसा नहीं होगा

अधिसूचना की गई जारी 
बता दें कि, जेड श्रेणी की सुरक्षा में 22 जवान रहते हैं. जिसमें 4 से 6 कमांडो होते हैं. वहीं वाई श्रेणी की सुरक्षा में 8 जवान और 1-2 कमांडो तैनात रहते हैं. बिहार राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए फैसलों के बाद सुरक्षा बढ़ाने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

 

मंत्री लेसी सिंह 'भारत बंद का कोई मतलब नहीं है'
बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह ने भारत बंद पर कहा कि भारत बंद का कोई मतलब नहीं है. लोकतंत्र है लोग अपनी-अपनी बात धरना के माध्यम से करते हैं या और माध्यम से करते है. इस बंद का कोई मतलब नहीं है जो केंद्र की सरकार है और बिहार की सरकार है यह अति पिछड़ा, पिछड़ा दलित, आदिवासी हैं. सबकी हित की रक्षा वाली सरकार है. विपक्ष का एक प्रोपेगेंडा है. जिसमें कोई दम नहीं है और इस बंद का मतलब या कोई आधार नहीं है.

यह भी पढ़ें- Bharat Bandh LIVE: मुजफ्फरपुर में भारत बंद के दौरान बंद समर्थको ने पूर्व सांसद रमा देवी की गाड़ी को रोका, यहां जानें हर एक अपडेट

Read More
{}{}