trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02724785
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Politics: 'गरीब मुसलमान को जज्बात के नाम पर लूटा गया...' गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने किया वक्फ कानून का समर्थन

Governor Arif Mohammad Khan News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति कमजोर मुसलमान की सहायता के लिए थी, लेकिन उस संपत्ति पर मॉल, अस्पताल और कमर्शियल सेंटर बने हुए हैं.

Advertisement
गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान
गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान
K Raj Mishra|Updated: Apr 21, 2025, 07:30 AM IST
Share

Governor Arif Mohammad Khan On Waqf Law: वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. 17 अप्रैल को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों की एंट्री और 'वक्फ बाय यूजर' संपत्तियों में किसी तरह के बदलाव पर केंद्र का जवाब आने तक रोक लगा दी. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को पक्ष-विपक्ष अपनी-अपनी जीत बता रहे हैं. लिहाजा इस कानून पर सियासत और बयानबाजी चरम पर है. इसी बीच बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने वक्फ कानून का समर्थन करते हुए वक्फ बोर्ड वालों को बड़ी नसीहत दी है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मिशनरीज ने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है. पटना में कई स्कूल खुले हैं. उन्होंने पूछा कि क्या वक्फ बोर्ड ने किसी गरीब के लिए एक भी स्कूल खोला है? गवर्नर ने कहा कि वक्फ का यदि सही इस्तेमाल हो जाता तो लोगों को इस कार्यक्रम में आने की जरूरत नहीं पड़ती.

राज्यपाल ने कुरान का हवाला देते हुए कहा कि कुरान में गरीबों की मदद करने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि मैं पूछता हूं कि वक्फ यदि कमजोर और गरीब की मदद करने के लिए नहीं है तो काहे के लिए है? राज्यपाल ने पूछा कि क्या वक्फ वाले पटना में कोई अस्पताल, यतीम खाना या चैरिटी संस्थान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीन पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग मिलेंगी, कमर्शियल कॉम्पलेक्स हैं लेकिन स्कूल नहीं मिलेंगे. उन्होंने कहा कि गरीब मुसलमान को जज्बात के नाम पर लूटा गया. आज भी कुछ लोग गरीब मुसलमानों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति कमजोर मुसलमान की सहायता के लिए थी, लेकिन उस संपत्ति पर मॉल, अस्पताल और कमर्शियल सेंटर बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- निशिकांत दुबे के बयान का बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने किया समर्थन, कह दी बड़ी बात

गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि आज अमीर मुसलमान के बच्चे मदरसों में नहीं पढ़ते हैं, उनके बच्चे विदेश में पढ़ते हैं. गरीब मुसलमानों के बच्चे मदरसे में पढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि वक्फ ने पिछले 20-25 साल में कोई ऐसा स्कूल बनाया है जो गरीब मुसलमानों के काम आ सके? राज्यपाल वक्फ कानून को एक जरूरी सुधार बताया और कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे असल में उस लूट को जारी रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग मुसलमानों को मजहब और जज्बात के नाम पर बांटते हैं, उनके लिए कुरान में सख्त सजा की बात कही गई है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}