Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावों को लेकर इलेक्शन कमीशन ने तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव आयोग अभी वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने में जुटा है. इसको लेकर सियासत भी खूब देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर चुनावी साल में प्रदेश के अंदर 'धर्म की सियासत' अपने चरम पर पहुंच चुकी है. रविवार (06 जुलाई) को मुहर्रम जुलूस के दौरान प्रदेश के कई जिलों से हिंसक घटनाएं सामने आईं. कटिहार में हालात इतने बिगड़ गए कि प्रशासन को इंटरनेट और सोशल मीडिया पर रोक लगानी पड़ी है. राजधानी पटना में भी ताजिया विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. जानकारी के मुताबिक, बाढ़ अनुमंडल के चोंदी मोहल्ला में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि आज यानी सोमवार (07 जुलाई) की अहले सुबह जब चोंदी मुहल्ले के लोग सिफर के साथ गुड़गुड़िया मुहल्ले पहुंचे. वहां पहले से सिफर रख कर लोग नाश्ता कर रहे थे. तभी मामूली बात को लेकर अचानक दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इसमें दोनों पक्षों से करीब दर्जन भर लोग घायल हुए हैं. इसी तरह से समस्तीपुर जिले से मोहर्रम जुलूस को लेकर दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. यहां जुलूस में शामिल उपद्रवियों ने जमकर हुड़दंग मचाया. पहली घटना समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी बाजार की है, जहां जुलूस में शामिल कुछ हुड़दंगियों ने एक पूजा सामग्री की दुकान में तोड़फोड़ की. दूसरी घटना वारिसनगर थाना क्षेत्र की है, जहां सड़क पर जलजमाव के बीच कुछ हुड़दंगी लाठियां चटकाते नजर आए. तीसरी घटना सिंघिया थाना क्षेत्र के पातो बेलाही की है, जहां हिंसक झड़प के दौरान दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई.
ये भी पढ़ें- 'मुझे बिहार आने से रोकने की साजिश...', क्या चिराग ने NDA छोड़ने का फैसला कर लिया?
मुजफ्फरपुर में ताजिया जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का एक वीडियो सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, जुलूस हैदरे अखाड़ा की ओर से निकाला गया था. जुलूस में कुछ लोगो ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया वहीं डमी हथियार भी लहराए. मामले को लेकर अब मीनापुर थाना की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं मोतिहारी के मेंहसी के कोठिया बाजार में ताजिया जुलूस से लौट रहे कुछ मुस्लिम युवकों ने एक हिंदू युवक की हत्या कर दी. मृतक का नाम अजय यादव बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, पुराने विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. दरभंगा में ताजिया मिलान कर वापस लौट रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर के बाहर बैठे लोगों को पीट दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हालात संभाल लिए हैं.
ये भी पढ़ें- राजद विधायक के खिलाफ कार्यकर्ताओं की खुली बगावत, मखदुमपुर बैठक में दिखी नाराजगी
दूसरी ओर राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार को ही ‘सनातन महाकुंभ’ का आयोजन किया गया. इसमें जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी, परमहंस ज्ञानानंद जी महाराज, जगद्गुरु अनंताचार्य जी और बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सहित देशभर के संत-महात्मा, धार्मिक विचारक और हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह और कई केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में बाबा बागेश्वर ने कहा कि मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन मुझे जाति के नाम पर हिंदुओं के झगड़ों से दिक्कत है. हम किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारत को 'गजवा ए हिंद' बनाना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. इन घटनाओं को देखकर लगता है कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले 'धर्म की सियासत' चरम पर पहुंच चुकी है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!