Bihar NDA Seat Sharing Formula: पीएम मोदी आज (गुरुवार, 29 मई) बिहार की दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी बीजेपी नेताओं के साथ-साथ गठबंधन के साथियों से भी मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान एनडीए में सीट शेयरिंग का रोडमैप तैयार किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के अंदर आपसी तालमेल के आधार पर सीट शेयरिंग पर सहमति बन चुकी है. इसे अब फाइनल टच देना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, NDA ने बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए एक संतुलित समीकरण तैयार किया है, जिसमें सभी सहयोगी दलों को उनकी ताकत और प्रभाव के आधार पर हिस्सेदारी दी जाएगी.
लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी और जेडीयू बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों दल 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. इसके बाद बची सीटों को सहयोगी दलों लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM), और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के बीच बांटा जाएगा. लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन के आधार पर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 25 सीटें मिल सकती हैं. इसके बाद जीतन राम मांझी की HAM को 9 सीटें और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो को 7 सीटें मिल सकती हैं.
ये भी पढ़ें- आरक्षण से लेकर रोजगार तक... PM मोदी के बिहार दौरे से पहले VIP ने पूछे 5 सवाल
बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 121 और जेडीयू को 122 सीटें मिली थीं. बीजेपी ने अपने कोटे से 11 सीटें मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को दी थीं. वहीं जेडीयू कोटे से सात सीटें हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा को मिली थीं. BJP ने 110 सीटों पर चुनाव लड़कर 74 सीटें जीती थीं, जबकि JDU ने 115 सीटों पर लड़कर 43 सीटें हासिल की थीं. पिछले चुनाव में लोजपा एनडीए में नहीं थी. वहीं अब वीआइपी ने एनडीए को छोड़कर महागठबंधन ज्वाइन कर लिया है. वीआईपी की जगह पर उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर से एनडीए के साथ आ गए हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!