trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02856072
Home >>Bihar-jharkhand politics

JDU कार्यकर्ता वरुण कुमार ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा- '9वीं फेल नहीं, इंजीनियर चाहिए सीएम'

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) में पिछले कई महीनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की चर्चा चल रही है. हालांकि, सीएम नीतीश और निशांत ने इस बारे में अभी कोई बयान नहीं दिया है.

Advertisement
निशांत कुमार
निशांत कुमार
Rupak Mishra|Updated: Jul 26, 2025, 04:34 PM IST
Share

Patna: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) में पिछले कई महीनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की चर्चा चल रही है. हालांकि, सीएम नीतीश और निशांत ने इस बारे में अभी कोई बयान नहीं दिया है. इसके बावजूद, पार्टी कार्यकर्ता पोस्टरों के जरिए निशांत के राजनीति में आने की मांग को उठा रहे हैं. इसी बीच, शनिवार को कार्यकर्ताओं ने निशांत के चुनाव लड़ने की मांग वाले पोस्टर लगाए.

जदयू कार्यालय के बाहर लगाए गए इस पोस्टर में निशांत और उनके पिता नीतीश कुमार की तस्वीर है. पोस्टर में लिखा गया है, कार्यकर्ताओं की मांग चुनाव लड़ें निशांत. पार्टी कार्यालय के बाहर इस तरह के कई पोस्टर लगाए गए हैं. जदयू कार्यकर्ता वरुण कुमार ने कहा, यह पूरे बिहारवासियों की इच्छा है कि निशांत भैया चुनाव लड़े, सदन में जाएं. बिहार का नेतृत्व करें, जदयू का नेतृत्व करें.

ये भी पढ़ें: बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर नहीं थम रहा बवाल, इंडी गठबंधन का संसद में प्रदर्शन
 
जिस प्रकार से नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की गति पर आगे ले जा रहे हैं, उसी तरह वे भी प्रदेश को विकास की ओर ले जाएं. निशांत नौजवान हैं, शिक्षित हैं. नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए वरुण ने कहा कि एक तरफ पढ़े-लिखे नौजवान निशांत हैं, दूसरी ओर नौवीं फेल हैं. तो बिहार को नौवीं फेल नहीं, एक इंजीनियर चाहिए. यह पूरे बिहार की मांग है; किसी से यह पूछा जा सकता है.

एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि हम सभी युवा चाहते हैं कि निशांत राजनीति में आएं और चुनाव लड़ें. वे बिहार का नेतृत्व करें. वे बिहार को प्रगति की ओर ले जाएं. जिस तरह से नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को रफ्तार दी है, उसी तरह निशांत भी बिहार का नेतृत्व करें और प्रदेश के विकास की रफ्तार को बढ़ाएं. 

इनपुट: आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}