लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जाने के बाद देशभर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बिहार में भी इस पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. इसी क्रम में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी इस विषय पर अपनी राय रखी है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी के इस बयान पर चुनाव आयोग को स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की मुख्य विपक्षी पार्टी है और राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. अगर उन्होंने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर लिखित रूप से सवाल उठाए हैं तो चुनाव आयोग की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह इन सवालों का जवाब दे.
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि चुनाव की निष्पक्षता और शुचिता पर कोई सवाल न उठे, यह सुनिश्चित करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. इसलिए आयोग को राहुल गांधी के आरोपों पर सार्वजनिक रूप से जवाब देना चाहिए ताकि लोगों में विश्वास बना रहे.
प्रशांत किशोर रविवार को ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत खगड़िया और बेगूसराय के एक दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कई स्थानीय लोगों से मुलाकात की और क्षेत्रीय मुद्दों पर संवाद भी किया.
अपनी यात्रा की शुरुआत उन्होंने बेगूसराय के सिद्धपीठ बड़ी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना से की. यहां उन्होंने बिहार के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए प्रार्थना की कि राज्य में शांति, विकास और समृद्धि आए.
प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार की स्थिति बदले, बच्चों को बेहतर शिक्षा और युवाओं को रोजगार मिले, यही उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि राज्य से गरीबी, अशिक्षा और भ्रष्टाचार का अंत हो, यही हमारी सोच है.
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार को देश के अग्रणी और विकसित राज्यों में शामिल करना ही जन सुराज का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि इसके लिए समाज को जोड़ना, बच्चों की शिक्षा और युवाओं के लिए अवसर सृजित करना जरूरी है.
बता दें कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नवंबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि वहां चुनाव "मैच फिक्सिंग" की तरह हुए हैं. उनके इस आरोप के बाद देश की राजनीति में हलचल मच गई है. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इन दावों को निराधार बताया है.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- बिहार के 43 हजार से ज्यादा स्कूलों में बनेंगे लाइब्रेरी, 134 करोड़ रुपये मंजूर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!