trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02641262
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Budget: 28 फरवरी की तारीख नोट कर लीजिए, इस दिन आएगी बिहार की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट

Bihar Budget Session: बिहार विधान मंडल का 28 फरवरी से शुरू बजट सत्र होगा. 2025-26 का बजट सत्र 28 फरवरी से 28 मार्च तक चलेगा. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा और राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी.

Advertisement
बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
Shailendra |Updated: Feb 11, 2025, 09:19 AM IST
Share

Bihar Vidhan Mandal Budget Session: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होगा, जो 28 मार्च तक चलेगा. बजट सत्र का पूरा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा और राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी. 3 मार्च को उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी बजट प्रस्तुत करेंगे. 28 मार्च को बजट सत्र का समापन होगा. 28 फरवरी को सदन में बिहार की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी. सत्र के दौरान कुल 20 बैठकें होंगी.

बजट सत्र के दौरान अन्य दिनों की गतिविधियां पर एक नजर 

4 मार्च - राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद एवं सरकार का उत्तर.

5 मार्च - बजट पर सामान्य विमर्श.

6 मार्च - बजट पर सामान्य विमर्श और सरकार का उत्तर व तृतीय अनुपूरक बजट का उपस्थापन.

7 मार्च - बजट की अनुदान मांगों पर वाद-विवाद तथा मतदान.

10 मार्च - तृतीय अनुपूरक पर वाद-विवाद व सरकार का उत्तर, विनियोग विधेयक.

11-13 मार्च - वर्ष 2025-26 के आय-व्ययक के अनुदान मांगों पर वाद-विवाद तथा मतदान

14-16 मार्च- होली की वजह से बैठकें नहीं होंगी

17-21 मार्च- वर्ष 2025-26 के आय-व्ययक के अनुदान मांगों पर वाद-विवाद और मतदान.

24 मार्च - विनियोग विधेयक पर वाद-विवाद तथा सरकार का उत्तर.

25 मार्च - राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य.

26 मार्च - गैर सरकारी सदस्यों के कार्य.

27 मार्च - राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य.

28 मार्च - गैर सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर सरकारी संकल्प).

इनपुट:रूपेन्द्र श्रीवास्तव

यह भी पढ़ें:बिहार के 500 पुलिस वालों पर FIR दर्ज होगा, आईओ ने ऐसा क्या किया और क्यों?

यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव ने कर दी बड़ी गलती? सदमे में भोजपुरी इंडस्ट्री!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}