Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चुनावों से पहले निर्वाचन आयोग की ओर से युद्धस्तर पर मतदाता सत्यापन का कार्य किया जा रहा है. इस बीच बिहार चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश में 1200 मतदाताओं के आधार पर 12 हजार 817 नए पोलिंग बूथ का गठन किया गया है, जिसके बाद अब बिहार में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 90,712 हो गई है. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान प्रति मतदान केन्द्र अधिकतम 120 निर्वाचकों के निर्धारित मानक के अनुसार बिहार राज्य में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण की प्रक्रिया संपन्न की गई है.
विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान प्रति मतदान केन्द्र अधिकतम 1200 निर्वाचकों के निर्धारित मानक के अनुसार बिहार राज्य में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण की प्रक्रिया संपन्न की गई है. इसके अतिरिक्त सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वो इन नए मतदान केन्द्रों की जानकारी सभी राजनीतिक दलों को अविलंब उपलब्ध कराएं और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि हर मतदाता तक यह जानकारी समय पर पहुंच सके. इतना ही नहीं निर्वाचन आयोग ने शनिवार (19 जुलाई) को नवगठित बूथों की जिलावार सूची राजनीतिक दलों के साथ साझा कर दी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में SIR प्रक्रिया में लगे कर्मियों का नहीं होगा तबादला! आदेश जारी
चुनावों के दौरान राज्य के सभी बूथों पर 1.50 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. प्रत्येक बूथ पर दो या तीन सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्रवाई शुरू की गई है. जिससे मतदान के दौरान सभी बूथों पर सीसीटीवी के माध्यम से सख्त निगरानी रखी जा सके. सीसीटीवी कैमरे खरीदने और लगाने के लिए बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया है. बता दें कि राज्य में पहले भी विधानसभा अथवा लोकसभा चुनावों के दौरान चुनिंदा बूथों पर ही सीसीटीवी लगाए जाते रहे हैं, जहां से लाइव वेबकास्टिंग की जाती है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!