trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02816947
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Chunav 2025: अब सीपीआई ने ठोक दी 24 सीटों पर दावेदारी, तेजस्वी यादव से मिले डी. राजा

Mahagathbandhan Seat Sharing: कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने गुरुवार (26 जून) को राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, सीपीआई ने बिहार की 24 विधानसभा सीटों पर अपना दावा ठोका है.

Advertisement
तेजस्वी यादव से मिले डी. राजा
तेजस्वी यादव से मिले डी. राजा
K Raj Mishra|Updated: Jun 26, 2025, 01:51 PM IST
Share

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी क्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने बुधवार को पटना में नेता प्रतिपक्ष एवं महागठबंधन समन्वय समिति के संयोजक तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात की. भाकपा यानी सीपीआई ने बिहार में 24 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. भाकपा की ओर से जिन दो दर्जन से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की दावेदारी की गई है, उनमें तेघड़ा, बखरी, बछवाड़ा, हरलाखी, झंझारपुर, रूपौली, फुलवारीशरीफ, डुमरांव, गोह, बांका, बेलदौर, केसरिया, चनपटिया, मोतिहारी, जाले, बारिसनगर, सिकन्दरा, खजौली और करगहर शामिल हैं.

कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने पार्टी नेताओं के साथ तेजस्वी यादव से मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर पोस्ट करते हुए डी. राजा ने लिखा, तेजस्वी यादव से बिहार के नेताओं के साथ मुलाकात हुई. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा और वर्तमान में राष्ट्रीय राजनीति पर भी चर्चा हुई है. RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस मुलाकात को लेकर कहा कि डी. राजा भाकपा के बड़े नेता हैं और उनकी पार्टी महागठबंधन में शामिल है. महागठबंधन में शामिल सभी दल मिलकर 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हर दल को अधिकार है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर दावा करे. इसमें कोई हर्ज नहीं है. सभी सीटों पर फैसला जल्द से जल्द हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Patna: बिहार चुनाव को लेकर हलचल तेज, पटना पहुंची इलेक्शन कमीशन की टीम

तेजस्वी यादव और डी. राजा की मुलाकात पर जेडीयू के एमएलसी भीष्म सहनी ने कहा, इंडिया ब्लॉक न पहले एकजुट नहीं था और ना ही आगे रहेगा. इंडिया ब्लॉक में सहयोगी पिछलग्गू बने रहते हैं. राजद को कम से कम 140 से 150 सीट चाहिए और उनके गठबंधन के लोग अलग-अलग डफली बजा रहे हैं. कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा, चुनाव के समय गठबंधन में शामिल दलों के नेता शिष्टाचारवश मिलते रहते हैं. महागठबंधन 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा और हमारी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन के प्रेशर का ही नतीजा है कि 4 दिन में वृद्धा पेंशन और जीविका का भी पैसा बढ़ाने जा रहे हैं. प्रेशर में ऐसा न हो कि ब्रेन हेमरेज हो जाए.

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने जन सुराज को खुश कर दिया! PK का सबसे बड़ा मुद्दा ही बना चुनाव-चिह्न

बीजेपी एमएलसी नवल यादव ने कहा कि महागठबंधन में लालची लोगों का जमावड़ा है. इनका जनता से कुछ लेना-देना नहीं है. आपस में यह एक दूसरे को खींचने वाले हैं. यह चुनाव तक चलने वाला नहीं है. इनलोगों के बीच गृह युद्ध होने वाला है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक न तो एनडीए और न ही महागठबंधन में सीटों पर सहमति बन पाई है. कांग्रेस 70 सीट, मुकेश सहनी की पार्टी VIP 60 सीट, भाकपा माले 40 और अब सीपीआई यानी भाकपा 24 सीट मांग रही है. देखना यह है कि किसको कितना मिलेगा?

रिपोर्ट- रूपेंद्र श्रीवास्तव

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}