trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02837788
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Voter List: बिहार में वोटर लिस्ट वेरीफिकेशन का 80% काम पूरा, जानें अब कितने दिन बचे?

Bihar Voter List Verification:चुनाव आयोग ने बताया कि शनिवार (12 जुलाई) की शाम तक 6.32 करोड़ से ज्यादा गणना फॉर्म जमा हो चुके हैं. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में मतदाता पुनरीक्षण की रफ्तार धीमी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
K Raj Mishra|Updated: Jul 13, 2025, 08:07 AM IST
Share

Bihar Voter List Verification: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है और अब यह कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. चुनाव आयोग के मुताबिक, शनिवार (12 जुलाई) शाम तक 80.11% मतदाताओं ने अपने पात्रता प्रमाण-पत्र (EF) फॉर्म भरकर जमा कर दिए हैं. इलेक्शन कमीशन ने कहा कि शनिवार तक 6.32 करोड़ से ज्यादा गणना फॉर्म जमा हो चुके हैं और अगर इसी रफ्तार से काम हुआ तो अगले तीन दिन में ही यह कार्य पूरा हो जाएगा. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में मतदाता पुनरीक्षण की रफ्तार धीमी है. आयोग ने शहरी मतदाताओं से इस अभियान में सक्रियता दिखाने की अपील की है.

चुनाव आयोग ने बताया कि 25 जुलाई की निर्धारित समय सीमा से पहले ही मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. आयोग ने बताया कि इस काम में कुल 77,895 बीएलओ लगे हुए हैं. इनकी सहायता के लिए 20 हजार से अधिक अतिरिक्त बीएलओ की भी तैनाती की गई है.नए नियुक्त बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म एकत्र कर रहे हैं. इसके अलावा, 1.5 लाख बीएलए और 4 लाख से अधिक स्वयंसेवक वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और कमजोर वर्गों की मदद में जुटे हैं. 

ये भी पढ़ें- बिहार में नहीं मिलेगी 100 यूनिट फ्री बिजली, सरकार ने किया खंडन, बताई पूरी सच्चाई

बता दें कि वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में दायर की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया था. वहीं कोर्ट ने आयोग से प्रूफ के तौर पर आधार, वोटर कार्ड और राशन कार्ड को शामिल करने को कहा था. कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के वकीलों से साफ कहा था कि चुनाव आयोग जो कर रहा है, वह कानून के हिसाब से ही कर रहा है. आप इसका सबूत दें कि आयोग कुछ गलत कर रहा है. अब इस मामले पर 28 जुलाई को सुनवाई होगी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}