Bihar Voter List Verification: बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के लिए अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, SIR के तहत कुल मतदाताओं में से 90.84% के आवेदन आ चुके हैं. हालांकि, अभी तक केवल 86.32% नामांकन फॉर्म ही जमा हो पाए हैं. शेष नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा है. जिन लोगों का नाम छूट गया है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस अभियान के दौरान छूटे मतदाताओं से भरे हुए गणना प्रपत्र एकत्र करने के लिए बीएलओ के घर-घर भ्रमण का तीसरा चरण जल्द शुरू होगा. इस चरण में करीब एक लाख बीएलओ उन घरों में फिर से जाएंगे, जहां पहले और दूसरे दौर में लोग नहीं मिले थे. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है.
बिहार सीईओ ने बताया कि अब तक बिहार के कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से 6,81,67,861 यानी 86.32 फीसदी के गणना प्रपत्र एकत्र किए जा चुके हैं. इस तरह से 90.84 फीसदी मतदाताओं के गणना प्रपत्र आ चुके हैं. अब केवल 9.16 फीसदी मतदाता बचे हैं. जिन्हें 25 जुलाई की समय सीमा से पहले अपने गणना प्रपत्र जमा करने हैं. बिहार सीईओ ने बताया कि सभी 261 शहरी निकायों के 5,683 वार्डों में विशेष कैंप लगाए गए हैं. चुनाव आयोग का कहना है कि भारत के हर व्यस्क नागरिक को मताधिकार मिला हुआ है. अधिक से अधिक लोगों को इस सूची में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें- सावन में तेजस्वी ने शेयर कर दिया 2020 की फोटो! ट्रोल हुए मुख्यमंत्री पद के दावेदार
बिहार सीईओ ने कहा कि चौथे चरण में बीएलओ फिर उन घरों तक पहुंचेंगे, जहां पिछली बार जाने पर मतदाता अस्थायी रूप से अनुपस्थित रहे थे. सभी 261 शहरी स्थानीय निकायों (Urban Local Bodies) के 5,683 वार्डों में स्पेशल कैम्प लगाए गए हैं. बिहार सीईओ के मुताबिक, करीब 1 लाख बीएलओ तीसरे दौर की घर-घर यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी पात्र मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल किया जा सके.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!