Bihar Voter List Verification: बिहार में बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) अभियान का काम अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, अबतक 95.92% मतदाता सत्यापन का काम पूरा हो चुका है. हालांकि, अभी भी 42 लाख मतदाताओं से गणना प्रपत्र जुटाना अभी तक बचा है. चुनाव आयोग ने शनिवार (19 जुलाई) को बताया कि बिहार में लगभग 42 लाख मतदाता अपने पतों पर नहीं मिले, जबकि 7.50 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने कई स्थानों पर अपना नाम दर्ज कराया है. निर्वाचन आयोग ने कहा कि इस अभियान को मिशन मोड में चलाया जा रहा है, ताकि 1 अगस्त, 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में किसी भी योग्य नागरिक का नाम न छूटे.
निर्वाचन आयोग ने बताया कि बिहार के 7,89,69,844 मतदाताओं में से 7,15,82,007 या 90.64 प्रतिशत ईएफ जमा हो चुके हैं. 6,96,93,844 मतलब 88.25 प्रतिशत वोटरों का गणना फॉर्म को संग्रहित किया जा चुका है. वहीं 41,64,814 या 5.27 प्रतिशत वोटर अपने पते पर अनुपस्थित पाए गए, जबकि 14,29,354 या 1.81 प्रतिशत वोटर मृत पाए गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, संभवतः स्थायी रूप से स्थानांतरित निर्वाचक 19,74,246 या 2.50 प्रतिशत हैं. वहीं एक से अधिक स्थानों पर चिह्नित नामांकित निर्वाचक 7,50,213 या 0.95 प्रतिशत हैं. जिन मतदाताओं का पता नहीं चल पा रहा है, उनकी संख्या 11,000 या 0.01 प्रतिशत है. SIR प्रक्रिया में अभी तक कुल सम्मिलित मतदाता 7,57,46,821 या 95.92 प्रतिशत हैं.
ये भी पढ़ें- 12817 नए मतदान केंद्र, 90712 पोलिंग बूथ, CCTV से सुरक्षा, बिहार चुनाव की तैयारी शुरू
छूटे हुए मतदाताओं से संपर्क करने की कोशिश जारी है. चुनाव आयोग ने बताया कि छूटे हुए मतदाताओं से संपर्क करने के लिए बीएसओ का एक और दौरा सहित पूरे चुनावी तंत्र का संगठित प्रयास भी शुरू किया जा चुका है. अस्थायी रूप से देश के विभिन्न हिस्सों में गए बिहार के मतदाताओं को शामिल करने के लिए भी चुनाव आयोग देशव्यापी विज्ञापन सहित सभी संभव माध्यमों से उन्हें सूचित कर रहा है. बचे हुए शहरी मतदाताओं को जोड़ने के लिए सभी 261 शहरी स्थानीय निकायों के सभी 5,683 वार्डों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!