trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02800447
Home >>Bihar-jharkhand politics

जन्मदिन पर पैरों के पास रखी आंबेडकर की तस्वीर, लालू प्रसाद पर बीजेपी ने लगाया बड़ा आरोप

Bihar News: भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान का गंभीर आरोप लगाया है

Advertisement
अंबेडकर अपमान: बिहार में सियासी संग्राम
अंबेडकर अपमान: बिहार में सियासी संग्राम
Shailendra |Updated: Jun 14, 2025, 01:56 PM IST
Share

Bihar Politics: संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान को लेकर बिहार की राजनीति में एक बार फिर तीखी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बिहार प्रदेश इकाई की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर अंबेडकर के अपमान का गंभीर आरोप लगाने के बाद जनता दल यूनाइटेड (JDU) और कांग्रेस भी इस बहस में कूद पड़े हैं, जिससे राज्य में राजनीतिक पारा चढ़ गया है.

बीजेपी का आरोप: लालू परिवार का 'शर्मनाक' अहंकार
मामले की शुरुआत तब हुई जब बीजेपी बिहार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लालू प्रसाद यादव पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने अपने पोस्ट में लिखा कि लालू प्रसाद जी और उनके परिवार का अहंकारी आचरण तो सब जानते हैं. मगर अहंकार में चूर होकर लालू जी पूज्य बाबा साहब अंबेडकर का ऐसा अपमान करेंगे? शर्मनाक. शर्म करो लालू परिवार!

बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष अनामिका पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जी का वीडियो सभी ने देखा. भारत रत्न बाबा साहब की एक तस्वीर लालू जी के पैरों के पास रखी जा रही है. लालू जी बाबा साहेब की तस्वीर को हाथ में लेने का प्रयास भी नहीं किए, इतना अहंकार? बाबा साहब से इतनी घृणा? पासवान ने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले भी राजद कार्यालय में बाबा साहब की तस्वीर तौर पर कचरे में रखी गई थी. उन्होंने चेतावनी दी कि लालू प्रसाद और अहंकार में चूर लालू परिवार बाबा साहब के प्रति ऐसी घृणित भावना रखता है. बाबा साहब के इस अपमान के लिए दलित समाज इन्हें माफ नहीं करेगा.

जदयू का पलटवार: लालू पर नरसंहार और दमन का आरोप
बीजेपी के आरोपों के बाद सत्ताधारी गठबंधन की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भी राजद पर निशाना साधा. जदयू प्रवक्ता हिमराज राम ने लालू प्रसाद यादव को सामंती बताते हुए कहा कि उन्होंने न केवल बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है, बल्कि अपने शासनकाल के दौरान डॉ. अंबेडकर को मानने वाले लोगों का नरसंहार करवाया और उनका शोषण-दमन किया. हिमराज राम ने यह भी आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव ने इन वारदातों के आरोपियों को बचाने का काम किया. उन्होंने दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में दलित समाज अपने अपमान का बदला लेने के लिए इनका राजनीतिक संहार करने वाला है.

कांग्रेस का तंज: गोडसेवादी बन रहे नकली अंबेडकरवादी
इस सियासी जंग में कांग्रेस ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन उसका निशाना भाजपा पर भी था. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत के संविधान में इतनी ताकत है कि गोडसेवादी भी नकली अंबेडकरवादी बनने का ढोंग कर रहे हैं. राठौड़ ने जोर देकर कहा कि बीजेपी को न तो संविधान पर भरोसा है और न ही गांधी पर और न अंबेडकर पर. 

उन्होंने कहा कि भारत के लोगों का भरोसा भारत के संविधान और अंबेडकरवादी-गांधीवादी होने पर है. आश्चर्य तब होता है जब गोडसेवादी भी नकली अंबेडकरवादी बनने का प्रयास करते हैं. कांग्रेस ने इस बयान के जरिए बीजेपी की अंबेडकरवादी छवि गढ़ने की कोशिश पर सवाल उठाए और उसे परोक्ष रूप से गोडसेवादी बताया.

​यह भी पढ़ें:टूट की कगार पर महागठबंधन? बिहार में JMM-RJD में घमासान, हैसियत पर आई बात, BJP का तंज

अब आगे क्या हो सकता है, ये समझिए?
फिलहाल, इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी, राजद और जदयू के बीच यह आरोप-प्रत्यारोप का दौर आगामी विधानसभा चुनावों से पहले दलित वोटों को साधने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. देखना यह होगा कि यह विवाद आगे चलकर क्या नया मोड़ लेता है और इसका बिहार की राजनीति पर क्या असर पड़ता है.

रिपोर्ट: रूपेन्द्र श्रीवास्तव

यह भी पढ़ें:कौन हैं मंगनी लाल मंडल, क्या प्रदेश अध्यक्ष बनकर तेजस्वी यादव की सरकार बनवा पाएंगे?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}