trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02868906
Home >>Bihar-jharkhand politics

Bihar Politics: 'सनातन विरोधी और बहरूपिया हैं प्रशांत किशोर...', पीके पर बीजेपी का जोरदार अटैक

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव जेसै-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी बयानबाजी तीखी होती जा रही है. इन दिनों एनडीए नेताओं के निशाने पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर हैं. बता दें कि पीके अपनी सभाओं में महागठबंधन और एनडीए दोनों गठबंधनों पर निशाना साध रहे हैं.

Advertisement
बीजेपी नेता आशुतोष शंकर सिंह
बीजेपी नेता आशुतोष शंकर सिंह
K Raj Mishra|Updated: Aug 06, 2025, 06:16 AM IST
Share

Bihar Politics: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटे हैं. पीके इन दिनों बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर जनसभाएं कर रहे हैं. उनके निशाने पर एनडीए और महागठबंधन दोनों ही रहते हैं. पीके अपनी सभाओं में सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों नेताओं को सियासी हमले करते हैं. मंगलवार (05 अगस्त) को प्रशांत किशोर ने सीतामढ़ी में बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने एनडीए और महागठबंधन दोनों पर निशाना साधा था. उनकी इस जनसभा पर बिहार सरकार के आईटी मिनिस्टर कृष्ण कुमार मंटू ने पलटवार किया है.

मंत्री मंटू ने कहा कि प्रशांत किशोर की पार्टी खुद भ्रष्ट पार्टी है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर हमेशा अपनी सभा में बिहार के नेताओं और अधिकारियों को चोर और भ्रष्ट बतलाते है, लेकिन उनकी पार्टी के साथ कई पूर्व सांसद और पूर्व विधायक जुड़ चुके हैं. कई प्रशासनिक अधिकारी उनकी पार्टी में शामिल हुए हैं. अब प्रशांत किशोर ये बतलाए कि उनकी पार्टी में रिटायर्ड अधिकार और नेता जो शामिल हुए हैं, क्या वो चोर और भ्रष्ट नहीं हैं? अगर नहीं हैं तो ईमानदारी का सर्टिफिकेट कहां से लाए हैं? मंत्री मंटू ने कहा कि मुझे भी प्रमाणित संस्था का नाम बताएं, हमलोग भी सर्टिफिकेट के अप्लाई कर लेंगे.

ये भी पढ़ें- डोमिसाइल नीति लागू होने के बाद शिक्षक बहाली में 85% आरक्षण, बिहारियों को प्राथमिकता

वहीं बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह ने प्रशांत किशोर को सनातन विरोधी और बहरूपिया बताया. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर अभी सीतामढ़ी आए थे और यहां जानकी मंदिर निर्माण पर कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे. इससे साबित होता है कि वह सनातन विरोधी और बहरूपियाहैं. इतना ही नहीं बीजेपी नेता ने पीके को सनातन विरोधी पार्टी का एंजेट बताया. बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी अब तीखी हो चुकी है. इस बार एनडीए और महागठबंधन की लड़ाई को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर त्रिकोणीय बना रहे हैं. पीके ने बिहार की सभी सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारने का ऐलान कर रखा है. जन सुराज पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए चिंता का विषय बन गई है. यही वजह है कि पीके पर भी राजनीतिक हमले खूब किए जा रहे हैं. 

रिपोर्ट- त्रिपुरारी

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}