Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को भारत का उप-प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग की. बीजेपी नेता ने कहा कि 20 साल तक सीएम रहना कम बात नहीं है. चौबे ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि अब बिहार की इच्छा है कि हमारे नीतीश भाई NDA के संयोजक बनें और PM नरेंद्र मोदी के टीम में उप प्रधानमंत्री का दर्जा प्राप्त हो जाए तो एक बड़ी कृपा होगी. उनके इस बयान से बिहार की सियासत गरमा गई है. अश्विनी चौबे ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब आरजेडी से आए दिन दावा किया जाता है कि बिहार में नीतीश कुमार को हटाकर बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या नीतीश कुमार को केंद्र में लाकर बीजेपी बिहार में अपना सीएम बनाना चाहती है? क्या बयान किसी रणनीति का हिस्सा है?
अश्विनी चौबे के बयान पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह बयान संकेत है कि नीतीश को बीजेपी निपटाएगी. नीतीश को निपटाने में बीजेपी लगी हुई है. लगातार हमारी पार्टी कह रही है कि नीतीश को बीजेपी मुख्यमंत्री की कुर्सी से बेदखल करेगी. बयान यही इशारा कर रहा है. बीजेपी का हिडेन एजेंडा सामने आ गया है. जेडीयू को बीजेपी अब समाप्त करेगी. बीजेपी नेता के बयान पर जेडीयू का रिएक्शन भी सामने आया है. जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि यह अश्वनी चौबे की व्यक्तिगत मांग है. सीएम नीतीश के केंद्र में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय नेतृत्व की बात है, हम इसमें कुछ भी नहीं कह सकते. वक्फ संशोधन पर बंगाल में जारी हिंसा को गलत करार देते हुए उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े लोगों के पास वक्फ की संपत्ति थी, इस कानून के आने से उनका साम्राज्य खत्म हो गया.
ये भी पढ़ें- कन्हैया कुमार की पदयात्रा आज पहुंचेगी पटना, कल होगा CM आवास का घेराव
वहीं तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि तेजस्वी यादव सात जन्म ले लेंगे, फिर भी नीतीश कुमार को सत्ता से नहीं हटा पाएंगे. बिहार सरकार में मंत्री शीला मंडल ने कहा कि यह अश्वनी चौबे की निजी सोच है. नीतीश कुमार बिहार ही नहीं, देश की राजनीति के केंद्र हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार से प्यार करती है. तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए शीला मंडल ने कहा कि आज भी भोज में पुराना चावल ही चलता है. वहीं उन्होंने प्रशांत किशोर को लीडर की जगह डीलर बताया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!