trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02782679
Home >>Bihar-jharkhand politics

Ravi Shankar Prasad: लंदन में जहां रहते थे बाबा साहेब अंबेडकर, उसी मकान में पहुंचे BJP सांसद रविशंकर प्रसाद

Ravi Shankar Prasad Delegation: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने लंदन में बाबा साहेब के नेतृत्व और दूरदर्शिता का स्मरण करते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा समर्थित और निर्देशित आतंकवाद का सबसे जघन्य उदाहरण 26 नवंबर 2008 को मुंबई में देखने को मिला था. यह वह दिन था जब हमने 1949 में बाबा साहेब अंबेडकर के नेतृत्व में तैयार संविधान को अपनाया था.

Advertisement
रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद
K Raj Mishra|Updated: Jun 02, 2025, 06:54 AM IST
Share

Ravi Shankar Prasad In London: आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की कामयाबी को बताने के लिए भारत से सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेशों में गए हुए हैं. उनमें से एक डेलिगेशन का नेतृत्व बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद कर रहे हैं. रविशंकर प्रसाद इन दिनों लंदन में हैं और वो आतंकवाद के खिलाफ भारत के प्रयास को वहां के लोगों के बीच रख रहे हैं. लंदन में रविशंकर प्रसाद के डेलिगेशन ने पाकिस्तान ने घिनौने चेहरे का पर्दाफाश कर दिया. ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. यह प्रतिनिधिमंडल 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत द्वारा आतंकवाद को हराने के लिए भारत की स्पष्ट प्रतिबद्धता को व्यक्त करने के लिए साझेदार देशों तक पहुंचने के प्रयासों का हिस्सा है.

ब्रिटेन की अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान, प्रतिनिधिमंडल का हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष लिंडसे होयले, इंडो-पैसिफिक के लिए विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) मंत्री, एमपी कैथरीन वेस्ट, ब्रितानी संसद के दोनों सदनों के सदस्यों और मीडिया, थिंक-टैंक और भारतीय प्रवासियों के प्रमुख प्रतिनिधियों से मिलने का कार्यक्रम है. लंदन स्थित भारतीय दूतावास ने इससे पहले एक्स पर लिखा था, "पूर्व मंत्रियों, संसद सदस्यों और एक पूर्व राजदूत का एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल, जिसका नेतृत्व लोकसभा सदस्य रविशंकर प्रसाद कर रहे हैं, आज देर शाम लंदन पहुंचा. यह प्रतिनिधिमंडल 31 मई से 3 जून 2025 तक ब्रिटेन की यात्रा पर है, जिसका उद्देश्य आतंकवाद को हराने के लिए भारत की स्पष्ट प्रतिबद्धता को व्यक्त करना है.

ये भी पढ़ें- RJD से निकाले जाने पर भड़के तेज प्रताप यादव! तेजस्वी यादव के लिए कह दी बड़ी बात

लंदन में रविशंकर प्रसाद उस मकान में भी पहुंचे, जहां डॉ. अंबेडकर दो साल तक रहे थे. वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने लंदन के उसी मकान यानी अंबेडकर संग्रहालय में डॉ. भीम राव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमें यहां आकर बहुत संतोष मिल रहा है. डॉ.अंबेडकर लंदन में यहां दो साल रहे थे. यह मकान भारत सरकार ने खरीदा और भारत का हाई कमीशन इसका रखरखाव करता है. वे एक महान भारतीय थे...मैं डॉ.अंबेडकर को हृदय से प्रणाम करता हूं. बता दें कि रविशंकर प्रसाद का नौ सदस्यीय डेलिगेशन फ्रांस, इटली और डेनमार्क की यात्रा के बाद लंदन पहुंचा है. इस प्रतिनिधिमंडल में रविशंकर प्रसाद (भाजपा), दग्गुबाती पुरंदेश्वरी (भाजपा), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-यूबीटी), गुलाम अली खटाना (भाजपा), अमर सिंह (कांग्रेस), समिक भट्टाचार्य (भाजपा), एम. थंबीदुरई (एआईएडीएमके), पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.जे. अकबर और पूर्व राजदूत पंकज सरन शामिल हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}